सिर दर्द की दवा देने के बहाने मौलाना 13 साल की बच्ची का छह माह तक करता रहा यौन शोषण, केस दर्ज
बड़कागांव : सिर दर्द की दवा देने के बहाने मौलाना फैशन राजा बुकाखी 13 साल की बच्ची का छह माह तक यौन शोषण करता रहा. जब पीड़िता को मलेरिया और टाइफाइड हो गया, तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास गयी. अल्ट्रासाउंड जांच में पीड़िता को गर्भवती पाया गया. इसके बाद महिला थाना में मौलवी […]
बड़कागांव : सिर दर्द की दवा देने के बहाने मौलाना फैशन राजा बुकाखी 13 साल की बच्ची का छह माह तक यौन शोषण करता रहा. जब पीड़िता को मलेरिया और टाइफाइड हो गया, तो इलाज के लिए डॉक्टर के पास गयी. अल्ट्रासाउंड जांच में पीड़िता को गर्भवती पाया गया. इसके बाद महिला थाना में मौलवी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
क्या है मामला
बच्ची सर दर्द होने पर जनवरी 2018 को पास में रह रहे मौलाना फैशन राजा बुकाखी के पास गयी. जिसने कुछ जड़ी दी. जिससे पीड़िता बेहोश हो गयी. बेहोशी का लाभ उठाते हुए उक्त मौलवी ने उसका शारीरिक शोषण किया. दवा लेने के नाम पर महीने में तीन से चार बार बुलाता था. आवेदन में उल्लेख है कि पीड़िता को होश आने के बाद शरीर के विभिन्न भागों पर शोषण का चिह्न पाया जाता था. लेकिन परिजनों को कुछ नहीं बताया. जून माह में तबीयत खराब होने पर जब वह डॉक्टर के पास गयी तब उसे मामले की जानकारी हुई़ मौलाना पुलिस की गिरफ्त से बाहर था.