केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड पहुंचे

कटकमसांडी : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड पहुंचे और क्षेत्र का दौरा किया. वह कटकमसांडी व बाझा पंचायत के ग्रामीणों से भी मिले. उरीदिरी गांव में मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने उरीदिरी में सड़क, बिजली एवं पानी की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 5:45 AM

कटकमसांडी : केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड पहुंचे और क्षेत्र का दौरा किया. वह कटकमसांडी व बाझा पंचायत के ग्रामीणों से भी मिले. उरीदिरी गांव में मंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने उरीदिरी में सड़क, बिजली एवं पानी की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. मंत्री ने कहा कि छोटी-छोटी योजनाओं को पूरा करने का दायित्व पंचायत के मुखिया का है. ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो, यह उनका प्रयास होगा. केंद्रीय मंत्री कटकमसांडी इंटर कॉलेज भी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मिले. श्री सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कहा:

प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, अटल जीवन ज्योति योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ग्रामीणों को दें. मीडिया से बात करते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कटकमसांडी में पावर सब-स्टेशन की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया. वन क्षेत्र में होने से कई विकास योजनाओं की समस्या का समाधान की भी बात कही.

मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार सीओ नीतू कुमारी को कई निर्देश दिये. इससे पहले कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दौरे में बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता, मुनेश ठाकुर, राजेंद्र प्रसाद राजा महिला मोर्चा की विजुल देवी, प्रमुख कुमारी श्रुति पांडेय, मुखिया सरिता देवी, मुकेश कुमार सरैया, अरविंद, अशोक सिंह, संजय पांडेय, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version