एसपी ने सभी थानों को किया अलर्ट, फोर्स तैनात
चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती ग्रामीण इलाकों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे प्रदर्शनकारी हजारीबाग : विपक्षी दलों के झारखंड बंद को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हजारीबाग जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. बंद को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों […]
चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती
ग्रामीण इलाकों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश
सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे प्रदर्शनकारी
हजारीबाग : विपक्षी दलों के झारखंड बंद को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. हजारीबाग जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया है. बंद को देखते हुए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. वहीं एहतियात को लेकर जगह-जगह फोर्स की तैनाती करने का निर्णय लिया गया है. एसपी पटेल मयूर कन्हैयालाल ने बताया कि सभी चौक चौराहों व एनएच में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. हजारीबाग में अतिरिक्त फोर्स भी मंगाये गये हैं.
विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की गुरुवार की सुबह से तैनाती कर दी जायेगी, ताकि सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि बंद में शामिल नेता व समर्थकों की वीडियो रिकॉडिंग करायी जायेगी. सीसीटीवी फुटेज से पूरे शहर की निगरानी रखी जायेगी. इसके अलावा सीआरपीएफ, आइआरबी, रैप, जैप के जवानों को भी लगाया जायेगा.