profilePicture

हजारीबाग में बंद का मिलाजुला असर

318 बंद समर्थक गिरफ्तार, 500 से अधिक बसों का परिचालन ठपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:27 AM

318 बंद समर्थक गिरफ्तार, 500 से अधिक बसों का परिचालन ठप

हजारीबाग : भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन की मांग को लेकर हजारीबाग जिले भर में बंद का व्यापक असर देखा गया. बंद समर्थक सड़क पर उतरे और अपनी मांगों को लेकर दुकानों को बंद कराया. वहीं सड़क जाम की. जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती देखी गयी. पुलिस की पेट्रोलिंग भी तेज रही. हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर विपक्षी दलों के नेता धरना पर बैठे और सरकार के विरोध में नारेबाजी की. सरकारी और प्राइवेट, बस स्टैंड से यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. करीब 500 से अधिक बसें नहीं खुली. सुबह दो घंटे तक लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. हालांकि जिले भर में बंद शांतिपूर्वक रहा.
बंद समर्थकों ने कहा : जारी रहेगा आंदोलन
पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि शांति व लोकतांत्रिक ढंग से विपक्ष ने बंद को सफल बनाया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकुमार राज ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों की जमीन लुटने का काम कर रही है. कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता, मनोज गुप्ता, जवाहर लाल सिन्हा, राजू चौरसिया, सलीम रजा, अजीम खान ने कहा कि 16 जुलाई को राजभवन मार्च में भी विपक्षी दलों की एकता दिखेगी. आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. राजद नेता अशोक चौरसिया ने कहा कि जब तक यह संशोधन बिल वापस नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा. झाविमो जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय ने कहा कि काला कानून के विरोध में विपक्षी दल के साथ झारखंड की जनता है. एसपी एमपी कन्हैयालाल ने कहा कि जिले में बंद शांतिपूर्वक रहा. पूरे जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.
प्रखंडों में कई स्थानों पर कार्यकर्ता सड़क पर उतरे
लंबी दूरी के वाहनों के परिचालन पर पड़ा प्रभाव
पुलिस की गश्त रही तेज सरकार विरोधी नारेबाजी हुई
जिले भर में 318 गिरफ्तारी
हजारीबाग शहर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी. डीआइजी पंकज कंबोज ने बताया कि हजारीबाग समेत पूरे उतरी छोटानागपुर रेंज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. कहीं से भी मारपीट व जबरदस्ती बंद कराने की घटना सामने नहीं आयी है. एहतियात के तौर पर हजारीबाग शहर से 58, बरही से 85, इचाक से 21, पदमा से 35, बड़कागांव से 19, चौपारण से 100 गिरफ्तारी हुई. हजारीबाग में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकुमार राज, जेएमएम जिला सचिव सुखदेव यादव, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, भाकपा माले के सुधीर यादव, बसपा के जिलाध्यक्ष शीला देवी, सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू, कांग्रेस नेता दिनेश सिंह राठौर, मो साजिद हुसैन, सच्चिदानंद पांडेय, नरेंद्र कुमार, विनोद सिंह, नीरज गुप्ता, अफरोज आलम, संजय तिवारी, प्रवीण कुमार, दरखाही खान, दारोगा खान, सीपीआइ के जिला सचिव कृष्ण कुमार, रजी अहमद, निजाम अंसारी, इंद्रमणि देवी, उषा देवी, सविता देवी, दुलारी देवी, मो रफीक, अशोक मेहता, चांद खान, महेंद्र राम, मजीद अंसारी, मो शाहिद, झामुमो के मो निसार, ओमप्रकाश मेहता, कमल नयन सिंह, मो बेलाल खान, कासिम अहमद, अनवर अली, पिंटू, गोल्डेन, गुलाम सरवर, परवेज अहमद, राजद नेता हरीश श्रीवास्तव, संजर मल्लिक, संतोष कुमार, दीपक पाठक, राजेश कुमार, संजय कुमार, अनिल राम, शमशेर आलम, इमरान खान, भाकपा माले के रोहित प्रसाद मेहता, शिव कुमार सिंह, बसपा नेता इंद्रदेव पासवान, ओमप्रकाश साहू, विनय रविदास, सीपीएम के विपीन सिन्हा, गुलाब साव, विजय मिश्रा गिरफ्तार होनेवाले नेताओं में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version