13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ मॉब लिंचिंग : बोले भाजपा सांसद जयंत सिन्हा- निर्दोष को बचाया जाएगा, दोषी को मिलेगा दंड

रांची : रामगढ़ जिले के मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि मामले में हाई कोर्ट ने आरोपियों की सजा को सस्पेंड कर दिया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. मामला एक बार फिर से सुना जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे हमारी न्यायपालिका और कानून के शासन में पूरा […]

रांची : रामगढ़ जिले के मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि मामले में हाई कोर्ट ने आरोपियों की सजा को सस्पेंड कर दिया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. मामला एक बार फिर से सुना जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे हमारी न्यायपालिका और कानून के शासन में पूरा विश्वास है. दुर्भाग्यवश मेरे कार्यों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देने का काम किया जा रहा है, जबकि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह कानून की उचित प्रक्रिया का सम्मान करते हुए कर रहा हूं.

मामले को लेकर सिन्हा ने कहा कि जो निर्दोष हैं उन्हें बचाया जाएगा और दोषी को उचित सजा से दंडित किया जाएगा. जब पत्रकारों ने उनसे मामले को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. मैं जनप्रतिनिधि हूं और एक मंत्री हूं…मैंने काननू कीसुरक्षा करने की शपथ ली है. किसी को कानून अपने हाथ में लेने का हक नहीं है.

आपको बता दें कि मामले को लेकर शुक्रवार को उस वक्त मामले में तूल पकड़ा जब आरोपियों के बरी होकर जेल से बाहर आने पर उनके स्वागत की खबर चर्चा में आयी. यदि आपको याद हो तो 29 जून 2017 को झारखंड के रामगढ़ में भीड़ ने मीट व्यापारी अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अलीमुद्दीन कथित तौर पर अपनी वैन से मांस लेकर आ रहा था. वैन में बीफ होने के शक में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया था. उन लोगों ने पहले उसकी गाड़ी को आग लगायी और फिर अलीमुद्दीन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें