रामगढ़ मॉब लिंचिंग : बोले भाजपा सांसद जयंत सिन्हा- निर्दोष को बचाया जाएगा, दोषी को मिलेगा दंड
रांची : रामगढ़ जिले के मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि मामले में हाई कोर्ट ने आरोपियों की सजा को सस्पेंड कर दिया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. मामला एक बार फिर से सुना जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे हमारी न्यायपालिका और कानून के शासन में पूरा […]
रांची : रामगढ़ जिले के मॉब लिंचिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि मामले में हाई कोर्ट ने आरोपियों की सजा को सस्पेंड कर दिया और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया. मामला एक बार फिर से सुना जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि मुझे हमारी न्यायपालिका और कानून के शासन में पूरा विश्वास है. दुर्भाग्यवश मेरे कार्यों के बारे में गैर जिम्मेदाराना बयान देने का काम किया जा रहा है, जबकि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं वह कानून की उचित प्रक्रिया का सम्मान करते हुए कर रहा हूं.
I have full faith in our judiciary and rule of law. Unfortunately,irresponsible statements are being made about my actions when all that I am doing is honoring due process of law.Those that are innocent will be spared and guilty will be appropriately punished:Jayant Sinha
— ANI (@ANI) July 7, 2018
I have already clarified my stand. The accused should be punished. I am a public representative and a minister, I have taken an oath to protect the law. No has the right to take law in their hands: Union Minister Jayant Sinha on garlanding Ramgarh case (mob lynching) convicts pic.twitter.com/gEg3ubETyS
— ANI (@ANI) July 7, 2018