पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपियों को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने पहनाई माला

हजारीबाग : पीट पीटकर हत्या करने के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आये आठ आरोपियों को माला पहनाकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्ष ने आज इस की आलोचना की. रामगढ़ थानाक्षेत्र के बाजार टांड इलाके में पिछले साल 29 जून को मांस कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी को भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2018 12:35 AM
हजारीबाग : पीट पीटकर हत्या करने के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आये आठ आरोपियों को माला पहनाकर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्ष ने आज इस की आलोचना की. रामगढ़ थानाक्षेत्र के बाजार टांड इलाके में पिछले साल 29 जून को मांस कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी को भीड़ ने इस संदेह के आधार पर पीट पीटकर मार डाला था कि उसकी कार में बीफ है.
झारखंड उच्च न्यायालय से हाल में जमानत मिलने पर आरोपियों के जेल से रिहा होने पर जयंत सिन्हा ने कल खुशी प्रकट की थी और उन्हें माली पहनाई एवं मिठाइयां खिलायीं. नागर विमानन राज्यमंत्री ने उन्हें न्यायपालिका पर विश्वास रखने की सलाह दी और कहा कि अदालतें इंसाफ करेंगी.सिन्हा ने कहा था कि वह उन्हें देखकर खुश हैं क्योंकि वे उनके निर्वाचन क्षेत्र के हैं एवं उन्हें न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है. आठ आरोपियों ने वकील का इंतजाम करने को लेकर सिन्हा को धन्यवाद दिया.
वकील इस मामले को उच्च न्यायालय लेकर गये. इस पर विपक्ष के नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा , ‘‘ यह वाकई निंदनीय है. ” उधर किसी घटना विशेष का जिक्र किये बगैर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया है, ‘‘ नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति हमारे सामाजिक ताने – बाने को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है. ” जयंत सिन्हा की उनकी पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी आलोचना की.

Next Article

Exit mobile version