जिले में सामान्य से कम बारिश, किसान नहीं लगा पाये बिचड़ा
हजारीबाग : जिले में खरीफ फसल के अनुरूप कम बारिश हुई है. इससे किसान फसल की बुआई पूरी तरह नहीं कर पाये है. जिले के प्रत्येक प्रखंडों में सामान्य से कम बारिश आंकी गयी है. जिले में जून माह में 2271.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. औसतन 142.0 आंकी गयी है. एक जुलाई से […]
हजारीबाग : जिले में खरीफ फसल के अनुरूप कम बारिश हुई है. इससे किसान फसल की बुआई पूरी तरह नहीं कर पाये है. जिले के प्रत्येक प्रखंडों में सामान्य से कम बारिश आंकी गयी है. जिले में जून माह में 2271.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है. औसतन 142.0 आंकी गयी है. एक जुलाई से नौ जुलाई तक 1033.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. औसत 64.6 आंकी गयी है.
लक्ष्य से कम खरीफ फसल की बुआई: अब तक बारिश के अभाव में धान का बिचड़ा नहीं लगा है. जिले में 84000 हेक्टेयर भूमि में धान का बिचड़ा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. मकई की फसल में 12360 लक्ष्य के विरुद्ध 48.1 हेक्टेयर भूमि पर बुआई अब तक हुई है. अरहर 10 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 878 हेक्टेयर भूमि पर लगाया गया है. उरद छह हजार के लक्ष्य के विरुद्ध 375 हेक्टेयर भूमि पर लगा है. मूंग 1500 लक्ष्य पर 898, कुर्थी का लक्ष्य 1400 है. इसकी बुआई अभी तक शून्य है.
दलहन की फसल में 20400 लक्ष्य के विरुद्ध 2173 हेक्टेयर भूमि पर बुआई हुई है. तेलहन की फसलों में मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सुरगुजा, अरंडी 2020 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 237 हेक्टेयर भूमि पर बुआई हो सकी है. इस तरह मोटा अनाज में ज्वार, बाजारा व मंडुआ 2450 में महज 32 हेक्टेयर भूमि पर बुआई हो सकी है.
इधर, बीजीआरइआइ योजना के तहत जिला कृषि विभाग ने धान के अलग-अलग किस्मों के बीज प्रखंडों में उपलब्ध करा किसानों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया है. बड़कागांव को 54 क्विंटल, विष्णुगढ़ को 46 क्विंटल, दारू, कटकमसांडी, इचाक, चौपारण, केरेडारी, टाटीझरिया सभी प्रखंडों को 30-30 क्विंटल धान बीज उपलब्ध कराये गये है.