19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार का जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध

बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रकट किया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में करीब दर्जन भर लोग ही पहुंचे. जनता दरबार में जिप सदस्य मीना देवी, जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष रामलखन मेहता, उपप्रमुख […]

बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का जनप्रतिनिधियों ने विरोध प्रकट किया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को आयोजित प्रखंड स्तरीय जनता दरबार में करीब दर्जन भर लोग ही पहुंचे. जनता दरबार में जिप सदस्य मीना देवी, जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष रामलखन मेहता, उपप्रमुख मंजु देवी, बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दर्शन सोनी, झाविमो नेता केदार साव मौजूद थे.

जनप्रतिनिधियों ने जनता दरबार में एक भी वरीय अधिकारियों के नही पहुंचने और बीना प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित करने का विरोध प्रकट किया. जिप सदस्य मीना देवी ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम जनता के लिए आयोजित किया जाता है जिसमें वही लोग नही पहुंचेंगे तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है.

उपप्रमुख मंजु देवी ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना उन्हें शनिवार की रात्री को वाट्सएप के माध्यम से मिली है. इसके पूर्व बीडीओ के द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी पत्र भेजकर दिया जाता था. दर्शन सोनी ने कहा कि जनता दरबार सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाया जाता है. इसका प्रमाण प्रशासन के द्वारा लगाये गये स्टॉल में लोगों की संख्या नहीं के बराबर थी. जनता का जो काम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रतिदिन होते थे वह भी आज इसके कारण प्रभावित रहा.

प्रमुख ने सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, बैंक, सामाजिक संस्थाए ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं के प्रति गंभीर रहकर जनता की समस्याओं का समाधन करने को कहा. मीना देवी ने विकास योजनाओं को गांव तक पंहुचाने जरूरतमंदों, गरीब, असहाय परिवारों को जनहित की विकास योजना से जोड़ने की बात कही.

मौके पर मां गायत्री एचपी गैस वितरक बरकट्ठा की ओर से 30 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, आंगनबाड़ी, मनरेगा, पीएम आवास, अंचल, कृषि, बिजली, पशुपालन, बैंक समेत कई विभागो के स्टॉल एक कमरे में लगाये गये थे. जनता दरबार में झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक महिपाल नायक, सीडीपीओ अंजू देवी, पंसस रामेश्वर यादव, पुर्व पंसस कुद्दूस अंसारी, भोला यादव, राहुल कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें