दो करोड़ रंगदारी मांगनेवाले दो आरोपी को जेल

हजारीबाग : शहर के एक व्यवसायी से दो करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में बिहार से पकड़े गये दो आरोपियों को सदर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपियों में बिहार छपरा के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नेयकाबरका बैजुटोला निवासी पवन कुमार सिंह पिता बृजनंदन सिंह और भोजपुर के शाहपुर बरसिवा गांव का प्रभाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:47 AM
हजारीबाग : शहर के एक व्यवसायी से दो करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में बिहार से पकड़े गये दो आरोपियों को सदर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. आरोपियों में बिहार छपरा के रिवीलगंज थाना क्षेत्र के नेयकाबरका बैजुटोला निवासी पवन कुमार सिंह पिता बृजनंदन सिंह और भोजपुर के शाहपुर बरसिवा गांव का प्रभाकर तिवारी है. इस मामले के दो नामजद आरोपी मंडईखुर्द के अनिकेत राणा और मयुरहंड के साजन कुमार को एक जुलाई को जेल भेजा गया है. मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने और दो करोड़ रंगदारी मांगने का मामला शंकर मिष्टान भंडार के संचालक ने सदर थाना में दर्ज कराया था.
दोनों आरोपी एक होटल में ठहरे थे : सदर थाना पुलिस ने बताया कि शहर के राजू सिंह नामक व्यक्ति ने पकड़े गये पवन सिंह और प्रभाकर तिवारी को हजारीबाग बुलाया था. कुछ दिन पहले दोनों को शहर के एक होटल में ठहराया गया था. पवन सिंह और प्रभाकर तिवारी ने सदर पुलिस के समक्ष व्यवसायी से रंगदारी मांगने का खुलासा किया है. बिहार के दोनों आरोपी की जानकारी जेल भेजे गये आरोपी अनिकेत राणा ने दी. इसके बाद एसपी मयुर पटेल कन्हैयालाल ने टीम गठित कर सदर पुलिस को बिहार भेजा. बिहार पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपियों को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version