केबी महिला कॉलेज में इंटर साइंस की पढ़ाई अगले सत्र से

हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज में इंटर साइंस व समाजशास्त्र की पढ़ायी फिर से शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन एआइडीएसो ने बुधवार को केबी महिला कॉलेज के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जीवन यादव ने की. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य रेखा रानी को सौंपा़ जीवन यादव ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:48 AM
हजारीबाग : केबी महिला कॉलेज में इंटर साइंस व समाजशास्त्र की पढ़ायी फिर से शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र संगठन एआइडीएसो ने बुधवार को केबी महिला कॉलेज के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जीवन यादव ने की. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य रेखा रानी को सौंपा़ जीवन यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने शिक्षकों की कमी का बहाना बना कर इंटर साइंस की पढ़ायी बंद कर दी है.
इससे शहर व सुदूरवर्ती इलाकों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को साइंस में पढ़ायी से वंचित होना पड़ रहा है. यहां कम खर्च में लड़कियां अपनी पढ़ायी पूरी करतीं हैं. साइंस की पढ़ायी बंद होने के कारण उन्हें महंगी फीस देकर निजी कॉलेजों में पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है. कार्यालय सचिव मो फजल ने कहा कि केबी महिला कॉलेज सरकार की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान व नारे को धत्ता बता रही है. छात्रा प्रियंका कुमारी ने कहा कि कॉलेज लड़कियों को साइंस की पढ़ायी से दूर रखना चाहती है. सभा को मृत्युंजय कुमार, ज्ञानचंद कुमार, सचिव आशीष कुमार समेत छात्र नेताओं ने संबोधित किया.
पुन: शुरू होगी इंटर साइंस की पढ़ाई : प्राचार्या डॉ रेखा रानी ने छात्र संगठन के प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि कॉलेज में अगले सत्र से पुन: इंटर साइंस की पढ़ायी चालू की जायेगी. वहीं स्नातक में समाजशास्त्र की पढ़ायी पूर्ववत जारी रहेगी. ज्ञात हो प्रभात खबर ने केबी महिला कॉलेज में इंटर साइंस की पढ़ायी बंद होने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया था.
बाद में इस अभियान को कई राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन तथा छात्र संगठनों से आगे बढ़ाया. विरोध सभा में आलोक रंजन, उत्तम कुमार, निशा, नीतू मेहता, सौरभ, शेखर उपाध्याय,साकीब खान, अंशु अनमोल, नीलेश कुमार, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, रोहित कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version