पर्चा व मोबाइल के साथ नक्सली शमीम व सोहेल गिरफ्तार, जेल
बड़कागांव : थाना क्षेत्र के चंदौल गैस प्लांट के पास रात्रि प्रहरी अनिल दास के साथ पांच से छह हथियारबंद अपराधियों ने 26 जून की रात कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने के नाम पर मारपीट की. इससे प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड रांची के पदाधिकारियों में भय का माहौल था, जिससे पुलिस को कोई सूचना नहीं […]
बड़कागांव : थाना क्षेत्र के चंदौल गैस प्लांट के पास रात्रि प्रहरी अनिल दास के साथ पांच से छह हथियारबंद अपराधियों ने 26 जून की रात कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने के नाम पर मारपीट की. इससे प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड रांची के पदाधिकारियों में भय का माहौल था, जिससे पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी. बड़कागांव पुलिस को इस घटना की जानकारी ली.
हजारीबाग आरक्षी अधीक्षक मयूर पटेल कन्हैयालाल के निर्देश पर बड़कागांव पुलिस ने कारवाई करते हुए डीएसपी कृष्ण कुमार महतो के नेतृत्व में विभिन्न स्थलों पर गहन छापेमारी की. इसके बाद छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कुसमी थाना से पतरातू बस्ती निवासी रफीक अहमद का पुत्र शमीम अख्तर उर्फ दीपू कथित जेपीसी विक्रांत जी को गिरफ्तार किया गया. वहीं चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी जैनुल अंसारी के पुत्र मोहम्मद सोहेल को बड़कागांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
उक्त दोनों की गिरफ्तारी के बाद चंदौल गैस प्लांट में हुई घटना का खुलासा हुआ. गिरफ्तार लोगों के पास से एक-एक मोबाइल, जेपीसी का नारा लिखा पर्चा व बैनर जब्त की गयी. सोमवार को बड़कागांव थाना परिसर में डीएसपी केके महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. कहा कि बीते 26 जून की घटना में उक्त दोनों गिरफ्तार व्यक्ति शामिल थे.
लेवी विक्रांत जी के नाम पर मांगा करते थे. लेवी नहीं देने पर थाना क्षेत्र के चंदौल ग्राम में अवस्थित प्रभा एनर्जी प्रणाली लिमिटेड प्रोजेक्ट में कार्यरत रात्रि प्रहरी अनिल दास की बुरी तरह पिटाई की गयी थी. इससे पूर्व भी उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी कृष्ण कुमार महतो, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी सुमन कुमार व जवान मौजूद थे.