मौन जुलूस निकला, उच्चस्तरीय जांच की मांग

हजारीबाग : शहर के ड्राई फ्रूट व्यवसायी नरेश महेश्वरी, महावीर महेश्वरी समेत परिवार के चार सदस्यों की संदेहास्पद मौत को लेकर मारवाड़ी समाज के लोगों ने सोमवार को अग्रसेन भवन में शोकसभा का आयोजन किया. इसमें मारवाड़ी समाज, जैन समाज, खंडेलवाल समाज समेत सभी समाज के लोग शामिल हुए. उपभोक्ता फोरम सह चैंबर ऑफ कॉमर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2018 2:13 AM
हजारीबाग : शहर के ड्राई फ्रूट व्यवसायी नरेश महेश्वरी, महावीर महेश्वरी समेत परिवार के चार सदस्यों की संदेहास्पद मौत को लेकर मारवाड़ी समाज के लोगों ने सोमवार को अग्रसेन भवन में शोकसभा का आयोजन किया. इसमें मारवाड़ी समाज, जैन समाज, खंडेलवाल समाज समेत सभी समाज के लोग शामिल हुए. उपभोक्ता फोरम सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शंभु अग्रवाल ने कहा कि व्यवसायी कारोबार के लिए उधार लेते है. सामानों को उधार में बेचते है.
यह कोई बड़ी बात नहीं है. इससे हम व्यवसायी आत्महत्या कर लें, यह कोई विश्वास नहीं कर रहा है. नरेश महेश्वरी के परिवार की संदेहास्पद मौत की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उपमहापौर राजकुमार लाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन घटना को आत्महत्या मान कर जांच नहीं करें. पूर्व उप महापौर आनंद देव ने कहा कि हजारीबाग के लोग ऐसी घटना के बारे में सोच भी नहीं सकते है. हमलोग प्रशासन से आग्रह करें कि इस घटना की जांच बेहतर ढंग से करें.
रामगोपाल गोकुलका, सांवरमल अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हरकचंद जैन, नरेश खंडेलवाल, सुमेर सेठी, राजकुमार अजमेरा, राजेश महेश्वरी, विजय, दिलीप कुमार जैन, सोहन अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, अरुण कुमार जैन, सज्जन अग्रवाल, डॉ हीरा लाल साहा, इरफान अहमद उर्फ काजू, देवेंद्र जैन, धीरज जैन, रंजन जैन, सुनील गुप्ता, संजय गुप्ता, अमरदीप यादव, ज्ञानचंद मेहता समेत सभी समाज के लोग अग्रसेन भवन में उपस्थित थे. मृतक के परिजन सांवरमल महेश्वरी, द्ववेश महेश्वरी, राजेंद्र महेश्वरी समेत नरेश के जानने वाले विभिन्न समाजों के लोग काफी संख्या में उपस्थित होकर शोक व्यक्त किया.
डीसी को सौंपा ज्ञापन : सभी समाज के लोग अग्रसेन भवन में शोकसभा व बैठक कर मौन जुलूस निकाल कर समाहरणालय पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में सभी लोग उपायुक्त कार्यालय के बाहर उपस्थित हुए. सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने सभी लोगों से समाहरणालय में मुलाकात की. इसके बाद सभी समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल महेश्वरी परिवार के छह लोगों की मौत की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की. डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हजारीबाग पुलिस बेहतर ढंग से इस मामले की जांच करेगी.

Next Article

Exit mobile version