चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त, दो को जेल
इचाक : इचाक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया. जेल जानेवालों में गणोश कुमार मेहता (24 वर्ष) पिता गोविंद नारायण मेहता ग्राम बरकाखुर्द इचाक, करन कुमार मेहता (19 वर्ष) पिता सुरेश प्रसाद मेहता […]
इचाक : इचाक पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दो युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने दोनों युवकों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल भी जब्त किया. जेल जानेवालों में गणोश कुमार मेहता (24 वर्ष) पिता गोविंद नारायण मेहता ग्राम बरकाखुर्द इचाक, करन कुमार मेहता (19 वर्ष) पिता सुरेश प्रसाद मेहता ग्राम सूर्यपुरा थाना पदमा शामिल हैं.
थाना प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि इचाक में मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते अपराध के बाद गुप्त सूचना पर बरकाखुर्द के गणोश मेहता को हिरासत में लिया गया है. उसके घर से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी थी.