Advertisement
चेकिंग अभियान चलाया गया
सतगावां : प्रखंड के नासरगंज चौक के समीप मंगलवार को डीटीओ आॅफिस के कर्मचारी व सतगावां पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ प्रभात कुमार बरदियार के निर्देश पर मोटरसाइकिल व अन्य वाहन के कागजात संबंधित चेकिंग अभियान चलाया. इसे देख कर मोटरसाइकिल चालकों में खलबली मच गयी. नवादा से बासोडीह चलनेवाली बसें गोविंदपुर में ही […]
सतगावां : प्रखंड के नासरगंज चौक के समीप मंगलवार को डीटीओ आॅफिस के कर्मचारी व सतगावां पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ प्रभात कुमार बरदियार के निर्देश पर मोटरसाइकिल व अन्य वाहन के कागजात संबंधित चेकिंग अभियान चलाया. इसे देख कर मोटरसाइकिल चालकों में खलबली मच गयी.
नवादा से बासोडीह चलनेवाली बसें गोविंदपुर में ही रुक गयी, जिससे आम जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बताया जाता है कि बिना परमिट के झारखंड से बिहार में दर्जनों वाहन चलाये जा रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं था. अचानक इस ओर कागजात आदि चेकिंग अभियान चलने से बस (बीआर-27-6681) मंगल ज्योति व (बीआर-21जी-1801) किशोर बस को पकड़ा गया.
इसकी सूचना फैलते अन्य बिना परमिट के बसों को गोविंदपुर में रोक दिया गया. चेकिंग अभियान में दर्जनों मोटरसाइकिल बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना इंश्योरेंस व बिना कागज के भी पकड़े गये, जिसे जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. यहां दो पेट्रोल पंप है, जो मोटरसाइकिल चालक को बिना हेलमेट के पेट्रोल देते है. इस पर न प्रखंड प्रशासन की नजर है न जिला प्रशासन की. हालांकि जिला प्रशासन ने सरकार के आदेशानुसार हाल ही की बैठक में पेट्रोल पंप मालिकों को साफ निर्देश दिया गया था कि बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल न दें और पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने का निर्देश दिया है.
इस निर्देश का पालन नहीं देखने को मिल रहा है. इसके पूर्व करचैता स्कूल में रोड सुरक्षा अधिनियम की विस्तार रूप जानकारी दी गयी. चांदडीह व कला खैरा में पिछले दिनों हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना के स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया. अभियान में डीटीओ आफिस के कर्मचारी रंजन कुमार, रवि कुमार, मनीष चौधरी समेत स्थानीय थाना से एएसआइ हरिश्चंद्र लागुरी अपने दल-बल के साथ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement