पति को पीट-पीट कर मार डाला, जांच शुरू
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी मुहल्ले में पत्नी की ओर से अपने पति अनीश कुमार राम (28) की पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पत्नी के हाथों गंभीर रूप से पीट चुके व्यक्ति को घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे […]
कटकमसांडी : कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी मुहल्ले में पत्नी की ओर से अपने पति अनीश कुमार राम (28) की पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि पत्नी के हाथों गंभीर रूप से पीट चुके व्यक्ति को घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की देर शाम की बतायी जाती है.
स्व अशोक राम के पुत्र अनीश की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम हजारीबाग सदर अस्पताल में कराया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था. इधर, घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.