रामगढ़ मॉब लिचिंग मामले पर बोले जयंत सिन्हा मैं राहुल गांधी को बहस की चुनौती देता हूं
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि मैं पहले भी कह चुका है कि रामगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में मेरी क्या राय है. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिन्हा को इस मामले में बहस की चुनौती भी दी है, वे जब चाहें बहस कर सकते हैं. गौरतलब है कि जुलाई के पहले […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आज कहा कि मैं पहले भी कह चुका है कि रामगढ़ मॉब लिंचिंग मामले में मेरी क्या राय है. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष जयंत सिन्हा को इस मामले में बहस की चुनौती भी दी है, वे जब चाहें बहस कर सकते हैं.
I have already said whatever I had to on this topic and you also know that I have challenged Congress President Rahul Gandhi that if he wants to have a live debate, he can go ahead: Union Minister Jayant Sinha on him garlanding Ramgarh lynching convicts in Jharkhand pic.twitter.com/ImG8dQdUmZ
— ANI (@ANI) July 18, 2018
गौरतलब है कि जुलाई के पहले सप्ताह में झारखंड हाईकोर्ट ने रामगढ़ मॉब लिंचिंग के आरोपियों को बेल दी थी, रिहाई के बाद जयंत सिन्हा ने अपने आवास इन आरोपियों को सम्मानित किया था, उन्हें माला पहनाई थी और लड्डू भी खिलाया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.
हालांकि बाद में जयंत सिन्हा ने यह स्पष्टीकरण दिया था कि वे यह चाहते हैं कि मामले में जो भी दोषी है उसे सजा मिले, लेकिन निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए.