जुगरा का नवा आहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात
बड़कागांव : 12 घंटे की बारिश से बड़कागांव तथा आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद नदियों में उफान आ गयी, नतीजा यह हुआ कि नदी के किनारे किसानों के लगाये गये लाखों रुपये के फसल बह गये. सैकड़ों घरों में बरसात का पानी घुस गया. घंटों बिजली गुल रही. बड़कागांव […]
बड़कागांव : 12 घंटे की बारिश से बड़कागांव तथा आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के बाद नदियों में उफान आ गयी, नतीजा यह हुआ कि नदी के किनारे किसानों के लगाये गये लाखों रुपये के फसल बह गये. सैकड़ों घरों में बरसात का पानी घुस गया. घंटों बिजली गुल रही. बड़कागांव टैक्सी ठहराव समेत राम जानकी मंदिर तक मुख्य सड़क पर पानी भर आने से क्षेत्र जलमग्न हो गया. नालियां नहीं बनने से स्थिति और भी गंभीर हो गयी. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया.
पुलिस का एप्रोच टूटने से हुई तबाही
बारिश के बाद जुगरा के नावा आहार में एनटीपीसी की ओर से बनायी गयी पुलिया का एप्रोच टूट गया, जिसके बाद आहर का पानी गांव में बहने लगा. यहां बाढ़ जैसे हालात हो गये. ग्रामीण पुनीत गोप, सुरेंद्र गोप, मनोज गोप समेत अन्य लोगों के घरों में पानी घुस जाने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी. नवा आहार के एप्रोच टूटने से पानी खेतों में जा घुसा और फसलों को बहा ले गया. लाखों रुपये के धान के बिचड़े बह गये. जुगरा से पकवा डैम तक जानेवाली सड़क भी बह गयी.
घरों के सामान हुए बर्बाद
बड़कागांव मुख्य चौक स्थित राजीव खंडेलवाल के घर के पास नाली नहीं बनने के कारण बरसात का पानी राजू खंडेलवाल के घर में घुस गया.
गुरुचट्टी बनिया टोला में दिलीप जायसवाल, राजू मिस्त्री समेत दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी. घर के सामान बर्बाद हो गये.
किन-किन फसलों को नुकसान
खेतों में भारी भरने से किसानों द्वारा लगाये गये लाखों रुपये के फसल बर्बाद हो गये. मिर्ची, टमाटर कुच्चू, कांदा, टोटी, भिंडी, कद्दू,फरशबीन आदि फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बहैरवा नाला का डायवर्सन बहा कटकमसांडी में खतरा का अंदेशा
कटकमसांडी. हजारीबाग जिले के कटकमसांडी क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया. चतरा-हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य पथ पर स्थित बहेरवा नाला पुल का डायवर्सन बारिश से बह गया. बलबल नदी भी उफान पर है. पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बलबल नदी पुल से ऊपर पानी बहने से खतरे का अंदेशा बढ़ गया है.
वाहनों का परिचालन भी ठप
भारी बारिश के बाद मुख्य पथ पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. पत्थलगड्डा इलाके से होकर गुजरनेवाली बकुलिया व अन्य नदियां उफान पर है. दर्जनों गांव इस बारिश में टापू बन गया है. बहैरवा नाला डायवर्सन बहने से हजारीबाग, कटकमसांडी, दुआरी, पत्थलगड़ा, सिमरिया समेत कई गांवों का संपर्क टूट गया है. लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों वाहन डायवर्सन के आसपास खड़े हैं. कटकमसांडी और चतरा बलबल नदी सीमा के ग्रामीणों ने प्रखंड व जिला प्रशासन से अविलंब डायवर्सन व सड़क बनाने की मांग की .