10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पचंडागांव में महिला को सांप ने काटा, पुल नहीं होने से इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा पाए, घर पर ही मौत

नदी में बाढ़ आने से कई संबंधी अंतिम संस्कार में भी नहीं हो पाए शामिल आजादी के बाद से अबतक पचंडा नदी में नहीं बन पाया पुल संजय सागर@बड़कागांव प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र 26 किलोमीटर दूर पंचडा गांव में एक 35 वर्षीय महिला आजो देवी (पति- आकला मांझी) की मौत सांप काटने के कारण […]

नदी में बाढ़ आने से कई संबंधी अंतिम संस्कार में भी नहीं हो पाए शामिल

आजादी के बाद से अबतक पचंडा नदी में नहीं बन पाया पुल

संजय सागर@बड़कागांव

प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र 26 किलोमीटर दूर पंचडा गांव में एक 35 वर्षीय महिला आजो देवी (पति- आकला मांझी) की मौत सांप काटने के कारण हो गयी. पंचडा गांव के स्थानीय ग्रामीण मिश्रीलाल मांझी ने बताया कि सोमवार को देर शाम आजो देवी को एक जहरीले सांप ने काट लिया. गांव में झाड़-फूंक करवाकर सांप का विष उतरवाने का प्रयास किया गया. लेकिन झाड़-फूंक से ठीक नहीं होने के बाद महिला की हालत और बिगड़ने लगी.

उन्‍होंने बताया कि तब हमलोगों ने बेहतर इलाज के लिए बड़कागांव ले जाने का प्रयास किया. लेकिन नदी में भारी बाढ़ आने के कारण घायल महिला को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जा पाए. जिसके कारण गांव में ही उसकी मृत्यु हो गयी. इतना ही नहीं नदी में भारी बाढ़ के कारण मृतक के कई निकटतम संबंधी अंतिम संस्कार में शामिल भी नहीं हो पाए.

आजादी के बाद पचंडा नदी में अब तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया

प्रमुख प्रतिनिधि कोलेश्वर गंझू के द्वारा कई बार पंचडा नदी में पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनवाकर प्रशासन के पास भिजवाया गया. लेकिन दो राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने कार्य को पूरा होने नहीं दिया. क्योंकि पुल निर्माण करवाने के लिए एक दूसरे नेता श्रेय हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके कारण यह पुल निर्माण कार्य राजनीतिज्ञों की भेंट चढ़ गयी है.

जबकि ग्रामीणों का मानना है कि सभी राजनीतिक दलों को एकजुट होकर पुल निर्माण करवाने ने बढ़-चढ़कर सहयोग करने की जरूरत है. बताते चलें कि गांव में 80 से 90 घर में कुल 700 की आबादी गुजर बसर करते हैं. इस गांव में एक सरकारी स्कूल भी है. जहां बाढ़ आने के बाद पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाता है.

पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है : प्रमुख

बड़कागांव प्रखंड प्रमुख राज मुन्नी देवी ने कहा कि अंगों पंचायत स्थित पचंडा गांव नदी पर पुल नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अब तक पिछले कई वर्षों में कई लोग नदी पार करने के दौरान घटना का शिकार हो चुके हैं. पुल नहीं रहने के कारण दूसरे गांव के लोग इस गांव में रिश्तेदारी करना भी पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा कई समस्याओं से गांव जूझ रहा है. सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें