बड़कागांव : 4 डायवर्सन बहा, 3 दिनों से चार पहिया वाहन बंद, विद्यार्थियों व परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी
डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू संजय सागर@बड़कागांव बड़कागांव से उरीमारी तक निर्माणाधीन रोड 4 पुल-पुलिया का डायवर्सन बह जाने के बाद से 3 दिनों से आवागमन प्रभावित है. चार पहिया वाहनों का चलना बंद हो गया है. पंसस केदार महतो ने बताया कि डायवर्सन बजाने से उनके खेत का धान का बिछड़ा नुकसान हो गया. […]
डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू
संजय सागर@बड़कागांव
बड़कागांव से उरीमारी तक निर्माणाधीन रोड 4 पुल-पुलिया का डायवर्सन बह जाने के बाद से 3 दिनों से आवागमन प्रभावित है. चार पहिया वाहनों का चलना बंद हो गया है. पंसस केदार महतो ने बताया कि डायवर्सन बजाने से उनके खेत का धान का बिछड़ा नुकसान हो गया. ओएनजीसी गैस प्लांट का आवागमन बंद हो गया. गांवों में चार पहिया वाहनों का बंद हो जाने से अन्य दैनिक कार्य काफी प्रभावित हुआ है. वाहन नहीं चलने से पीएम आवास योजना एवं शौचालय निर्माण का कार्य भी बंद हो गया है. क्योंकि वाहनों के नहीं चलने से सीमेंट, छड़, ईंट गांवों तक पहुंचने में काफी मुश्किल हो रही है. आम जनता का कोर्ट कचहरी बाजारों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है वहीं विद्यार्थियों को स्कूल कॉलेज जाना बंद हो गया है. परीक्षा लिखने वाले परीक्षार्थियों को भी परेशानी हो गयी है.
क्या कहना है बीडीओ का
प्रखंड विकास पदाधिकारी अलका कुमारी ने बताया कि बड़कागांव से उरीमारी तक आवागमन बहाल करने के लिए डायवर्सन बनाने के लिए संबंधित आदित्य कंस्ट्रक्शन के अभिकर्ता को आदेश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द डायवर्सन बनाकर आवागमन शुरू करें.
डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू
प्रशासन के दबाव डालने के बाद आदित्य कंस्ट्रक्शन द्वारा डायवर्सन बनाये जाने की तैयारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक कजरु चौक का पुलिया डायवर्सन बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. यहां तीन होम पाइप लगाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह डायवर्सन बनने से केवल मोटरसाइकिल का ही आवागमन हो सकता है, चार पहिया वाहन का आवागमन मुश्किल होगा. इसके अलावा जोभीया नाला में भी डायवर्सन बनाने के लिए 3 पाइप बिछाया जा रहा था. जबकि सिमरातरी, तलसवार का डायवर्सन बनने में काफी समय लग सकता है. पंचायत समिति सदस्य केदार महतो का कहना है कि सिमरात्री का डायवर्सन पूरी तरह से बह गया है. जिसे बनने में काफी समय लग सकता है. उन्होंने कंट्रक्शन से मांग की है कि मजबूत डायवर्सन बनाया जाए ताकि आवागमन पूर्ण रूप से शुरू हो सके.