profilePicture

पहली बारिश में ही टूटने लगी 46 करोड़ से बनी बुढ़मू-हेंदेगीर सड़क

केरेडारी : बुढ़मू-हेंदेगीर मुख्य सड़क पहली बारिश के साथ ही टूटने लगी है. मुख्य पथ पर दरारें पड़ जाने से परेशानी बढ़ गयी है. इसके साथ ही सड़क की गुणवत्ता की कलई खुल गयी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग राज्य सरकार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 1:50 AM
केरेडारी : बुढ़मू-हेंदेगीर मुख्य सड़क पहली बारिश के साथ ही टूटने लगी है. मुख्य पथ पर दरारें पड़ जाने से परेशानी बढ़ गयी है. इसके साथ ही सड़क की गुणवत्ता की कलई खुल गयी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग राज्य सरकार से की है.
राज्य सरकार के आरसीडी विभाग की ओर से बुढ़मू से हेंदेगीर 20. 380 किमी सड़क का निर्माण सत्र 2017-18 में 46 करोड़ रुपये की लागत से करायी गयी है. सड़क का निर्माण रांची की स्पाइका कंपनी ने करायी है. नहीं मिला मुआवजा : सड़क निर्माण में रैयतों की जमीन ली गयी है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया है. मुआवजा का मामला केरेडारी पंसस की समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीओ के सामने रखा. आरसीडी विभाग के जेई राजू किस्पोट्टा ने बताया कि तेज बारिश से सड़क का मिट्टी गिरने के कारण सड़क टूटी है. सड़क की मरम्मत की जा रही है. पांच वर्ष तक सड़क मेंटेनेंस का जिम्मा संवेदक की ओर से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version