दुकान में ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार हो : स्पीकर

रायडीह : झारखंड छत्तीसगढ़ बार्डर रायडीह प्रखंड के केपुर पंचायत अंतर्गत मांझाटोली नेशनल हाइवे-78 पर नवनिर्मित आशापुरा फ्यूल सेंटर (भारत पेट्रोलियम) यूनिट का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव ने किया. स्पीकर ने कहा कि आशापुरा फ्यूल सेंटर भारत पेट्रोलियम का एक यूनिट है. झारखंड छत्तीसगढ़ बार्डर पर इसकी स्थापना से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 2:41 AM
रायडीह : झारखंड छत्तीसगढ़ बार्डर रायडीह प्रखंड के केपुर पंचायत अंतर्गत मांझाटोली नेशनल हाइवे-78 पर नवनिर्मित आशापुरा फ्यूल सेंटर (भारत पेट्रोलियम) यूनिट का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश उरांव ने किया. स्पीकर ने कहा कि आशापुरा फ्यूल सेंटर भारत पेट्रोलियम का एक यूनिट है.
झारखंड छत्तीसगढ़ बार्डर पर इसकी स्थापना से मांझाटोली के ग्रामीण व नेशनल हाइवे-78 पर परिचालन होने वाली वाहनों के लिए ईंधन की व्यवस्था उपलब्ध होगी. इस अच्छे प्रतिष्ठान के खुलने से यहां की जनता को गर्व होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिष्ठान में ग्राहक की संतुष्टि अहम होती है. प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर गुणवत्ता, मात्र एवं व्यवहार बना कर व्यापार को सफल बना सकते हैं. पंप में एक सुझाव पेटी भी लगावायें. जिससे पंप को बेहतर बनाने में ग्राहकों व जनता का सुझाव भी मिल सके.
आशापुरा फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर सह भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिशिर कुजूर ने कहा कि हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि यह पेट्रोल पंप इस क्षेत्र के लोगों के सहयोग व विकास में सहयोगी बनेगा. ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार होगा. मौके पर , एसडीओ केके राजहंस, एलआरडीसी अंजना दास, थानेदार राजेश सिंह, सीओ कमलेश उरांव, एसआइ फागू बेसरा, छोटानागपुरिया तेली समाज के अध्यक्ष राधा मोहन साहू, भाजपा के जिला महामंत्री यशवंत कुमार सिंह, अवधेश चंद्र, मुकेश राम, अरविंद कुमार, भोला चौधरी, मुनेश्वर साहू, शिवदयाल गोप, अखौरी शशि रंजन, चौधरी उरांव, अखौरी निरंजन कृष्ण, बसंत लाल, मनमोहन गुप्ता, भुनेश्वर प्रसाद साहू, विनय लाल, विनोद, अब्दुल सत्तार, अली हसन खान, शक्ति साहू, मांगु उरांव, रामप्रसाद साहू, जयराम उरांव, चुमनू उरांव, रामधनी साहू, कमलेश झा, राकेश झा, लालो राय, हिमांशु गुप्ता, चेंबर अध्यक्ष सरजू प्रसाद, सचिव हिमांशु केसरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, महेश लाल, रवींद्र सिन्हा, सिसई के रवींद्र साहू, प्रोफेसर हरिकिशोर साहू, विकास सिंह, संदीप प्रसाद, विजय बहादुर सिंह, राजेश बैठा, संजय साहू, दामोदर कसेरा, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, सत्यनारायण पटेल सत्ता, अनुराग, स्वरूप, निर्मल, दीनबंधु, शिवलाल गंझू, धीरेंद्र सिंह खेरवार सहित दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version