17 हजार की नियुक्ति होगी, डीजीपी ने पुलिसिंग की जानकारी दी

हजारीबागः डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि राज्य पुलिस में 17 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त है. इसे जल्द भरा जायेगा. जैप-एक, दो व सात के लिए सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. नयी नियुक्तियां केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी बहाली प्रक्रिया को लागू करने के बाद की जायेगी, ताकि नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2014 5:54 AM

हजारीबागः डीजीपी राजीव कुमार ने कहा है कि राज्य पुलिस में 17 हजार पुलिसकर्मियों के पद रिक्त है. इसे जल्द भरा जायेगा. जैप-एक, दो व सात के लिए सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.

नयी नियुक्तियां केंद्र सरकार द्वारा बनायी गयी बहाली प्रक्रिया को लागू करने के बाद की जायेगी, ताकि नियुक्ति में कोई गड़बड़ी न हो सके. डीजीपी हजारीबाग में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने झारखंड पुलिस एकेडमी में शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी को पुलिसिंग और आधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी दी. एकेडमी में 63 डीएसपी प्रशिक्षण ले रहे हैं. इससे पूर्व डीजीपी हेलीकॉप्टर से पीटीसी परेड ग्राउंड 10.45 बजे पहुंचे. यहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. परेड ग्राउंड से सड़क मार्ग होते हुए डीजीपी पुलिस एकेडमी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version