टीपीसी ने दो अपराधियों को चेतावनी देकर छोड़ा
चौपारण : चौपारण के जंगल में सोमवार को टीपीसी संगठन ने जन अदालत लगाया. जन अदालत में काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौजूद थे. जन अदालत में संगठन द्वारा पकड़े गये दो चोरों को भविष्य में चोरी नहीं करने के शर्त पर उनके परिजनों को सौंप दिया. संगठन ने रविवार को दोनों चोरों को […]
चौपारण : चौपारण के जंगल में सोमवार को टीपीसी संगठन ने जन अदालत लगाया. जन अदालत में काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीण मौजूद थे. जन अदालत में संगठन द्वारा पकड़े गये दो चोरों को भविष्य में चोरी नहीं करने के शर्त पर उनके परिजनों को सौंप दिया. संगठन ने रविवार को दोनों चोरों को एक मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में भदान के जंगल में धर दबोचा था.
बताया जाता है कि भदान के जंगल में टीपीसी की बैठक चल रही थी. इसी बीच उसी रास्ते से एक मोटरसाइकिल पर सवार धर्मेद्र दांगी पिता महरू माहतो ग्राम दैहर तथा सवान कुमार राजवाड़ पिता स्व. फूलवार रजवाड़ ग्राम तिलैई पंचायत तागा वहां पहुंच गये. टीपीसी के सदस्यों को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन वे पकड़े गये. पूछताछ के क्रम में दोनों ने संगठन के सामने कई अपराध व चोरी करने की बात कबूल की. टीपीसी ने गांव वालों के आग्रह पर दोनों को चेतावनी देकर व उठक-बैठक करा कर उसके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया.
इसके पूर्व दोनों चोरों ने धनबाद जिला के केंदुआ मोड़ में बैंक डकैती,दैहर गांव के मोबाइल दुकान में चोरी,पुटकी में एक आदमी को जान से मरने का प्रयास,सोत बलियारी कोलयरी में गंदौरी भुईयां की पत्नी के साथ दुष्कर्म सहित कई मामले में संलिप्त होने की बात स्वीकार की.