जीएम ने भाजपाइयों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया

हजारीबाग : विद्युत महाप्रबंधक धनेश झा ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, गैर कानूनी रूप से बंधक बनाने, मारपीट करने एवं जान मारने की धमकी देने के संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया है. जीएम ने आवेदन में कहा है कि धरना कार्यक्रम में टुन्नू गोप, अनिल मिश्र, रंजीत सिन्हा, शंकरलाल गुप्ता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2014 4:55 AM

हजारीबाग : विद्युत महाप्रबंधक धनेश झा ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने, गैर कानूनी रूप से बंधक बनाने, मारपीट करने एवं जान मारने की धमकी देने के संबंध में सदर थाना में आवेदन दिया है. जीएम ने आवेदन में कहा है कि धरना कार्यक्रम में टुन्नू गोप, अनिल मिश्र, रंजीत सिन्हा, शंकरलाल गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, विजय वर्मा, दीपक सहाय, उमा पाठक समेत कई लोगों ने अंचल कार्यालय व विद्युत प्रक्षेत्र कार्यालय में तालाबंदी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया है.

धरना स्थल पर यशवंत सिन्हा से बातचीत करने के लिए कार्यालय में ताला खोलने का आग्रह किया. श्री सिन्हा धरनार्थियों को उत्तेजित भाषा में निर्देशित करने लगे. जिससे उत्तेजित होकर भाजपा के उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गाली-गलौज एवं मेरे साथ धक्का-मुक्की करने लगे. पुन: यशवंत सिन्हा द्वारा शांति बनाये रखने की अपील की गयी. श्री सिन्हा द्वारा उनके साथ आयी महिलाओं को निर्देश दिया गया कि महाप्रबंधक को रस्सी से बांध दिया जाये. तत्पश्चात महिलाओं ने मुङो रस्सी से बांध दिया. गंदी गाली देते हुए मारपीट की गयी. जाते-जाते उनके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी.