चौपारण : उग्रवादी संगठन के विरुद्ध चलाये जा रहे गहन छापेमारी में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़कागांव पुलिस के सहयोग से टीपीसी संगठन से जुड़े द्वारिका प्रजापती उर्फ ज्योतिष जी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. ज्योतिष कुम्हार मुहल्ला बड़कागांव का रहने वाला है.
ज्योतिष पर चौपारण थाना में कांड संख्या 192/2018 दर्ज है. यह मामला चौपारण ताजपुर के एक सिमेंट छड़ दुकानदार के लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि द्वारिकासिमेंट दुकानदार से अपने आप को टीपीसी का उग्रवादी बताकर मोबाईल पर पांच लाख का लेवी मांगा था.
पुलिस ने द्वारिका के पास से उस मोबाईल को भी बरामद किया है. जिस मोबाईल नम्बर से दुकानदार से लेवी की राशि मांगी गयी थी. श्री दास ने कहा कि समाज मे अशांति फैलाने को पताल से ढूंढ निकालेंगे.