लोहा लदे चार ट्रक पकड़ाये
बरकट्ठा : बेडोकला केंदुआ गांव के समीप ग्रामीणों ने चार ट्रकों पर लदे लोहे को पकड़ा. पकड़े गये ट्रक नंबर (पीबी11एएक्स/8212, पीबी11एटी/8687, पीबी11एयू/7059 तथा पीबी11एवाई/9687) पर रेलवे का लोहा लदा है. इसे दशरा हॉल्ट से पंजाब ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा कागजात मांगे जाने पर ट्रक चालकों ने दिखाने से साफ इनकार कर […]
बरकट्ठा : बेडोकला केंदुआ गांव के समीप ग्रामीणों ने चार ट्रकों पर लदे लोहे को पकड़ा. पकड़े गये ट्रक नंबर (पीबी11एएक्स/8212, पीबी11एटी/8687, पीबी11एयू/7059 तथा पीबी11एवाई/9687) पर रेलवे का लोहा लदा है. इसे दशरा हॉल्ट से पंजाब ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों द्वारा कागजात मांगे जाने पर ट्रक चालकों ने दिखाने से साफ इनकार कर दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने बरकट्ठा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. एक माह पूर्व भी ग्रामीणों ने रात में रेलवे का लोहा ले जा रहे ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. चलकुशा-बरकट्ठा मार्ग के रास्ते वर्षों से रात के समय ट्रक से रेलवे का लोहा ले जाने का कार्य बदस्तूर जारी है. ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारी एवं पुलिस से इसकी जांच करने की मांग की है. समाचार भेजे जाने तक ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर रखा था.