बिजली की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी : यशवंत

हजारीबाग : पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने सीजीएम न्यायालय से बाहर निकलते हुए कहा कि मुझे 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है. मैंने बेल के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. लोग बिजली व्यवस्था से परेशान हैं. इस आंदोलन में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 5:43 AM

हजारीबाग : पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने सीजीएम न्यायालय से बाहर निकलते हुए कहा कि मुझे 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया है. मैंने बेल के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. लोग बिजली व्यवस्था से परेशान हैं. इस आंदोलन में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

आंदोलन आगे भी चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा. कार्यकर्ता हर दिन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे. आवेदन पर बाद में विचार किया : उन्होंने कहा कि महिला मोरचा की कार्यकर्ताओं द्वारा सदर थाना को दिये गये आवेदन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.जबकि जीएम से एफआइआर लेने के लिए पुलिस नौ बजे रात तक इंतजार करती रही. श्री सिन्हा ने जिला व पुलिस प्रशासन के इस रवैये पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि दो जून को शाम पांच बजे महिला मोरचा की ओर से सदर थाना में आवेदन दिया गया था. हमारे आवेदन पर बाद में विचार किया गया.