बरही : यशवंत सिन्हा के गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा के लोगों ने बरही चौक को जाम कर दिया. इसके चलते जीटी रोड व रांची-पटना रोड पर वाहनों की कतार लग गयी. सड़क जाम सुबह 7.30 बजे किया गया. भाजपाइ यशवंत सिन्हा को बिना शर्त रिहा करने, विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने व कथित अलोकतांत्रिक कार्य करनेवाले विद्युत महाप्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे.
भाजपा के लोग बरही चौक पर दरी बिछा कर बैठ गये. जाम स्थल पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर साहू, अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, संजीव कतरियार, गणोश यादव, प्रह्लाद सिंह, बरही प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी, विधायक प्रतिनिधि मनान वारसी, हरि गुप्ता, वारिश अली, रितेश मधेशिया, राजेंद्र मधेशिया, कुणाल कतरियार, धर्मेद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, मोती सिंह, बलराम कुमार, कौलेश्वर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
सड़क जाम के चलते यात्रियों को भारी परेशानी हुई. बरही बीडीओ विवेक कुमार मेहता, सीओ संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने-बुझाने व जाम हटाने का प्रयास किया पर कार्यकर्ता अड़े रहे. 9.15 बजे प्रशासन ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. बाद में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.