बड़कागांव में मीट िवक्रेता की दिनदहाड़े हुई हत्या

हजारीबाग : बड़कागांव में दिनदहाड़े कटार से वार कर एक मीट दुकानदार की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है. मृतक विनोद मेहता इचाक डुमरौन का रहनेवाला है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. घटना के बाद विनोद मेहता के साथ दुकान पर मौजूद उसके चाचा विमल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 3:38 AM

हजारीबाग : बड़कागांव में दिनदहाड़े कटार से वार कर एक मीट दुकानदार की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है. मृतक विनोद मेहता इचाक डुमरौन का रहनेवाला है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. घटना के बाद विनोद मेहता के साथ दुकान पर मौजूद उसके चाचा विमल मेहता ने सदर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. बड़कागांव एसडीपीओ केके महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला: बड़कागांव चौक पर मीट की तीन दुकानें हैं. इसमें एक दुकान विनोद मेहता की है. विमल मेहता ने पुलिस से कहा कि आज सुबह सात-आठ बजे के बीच चार-पांच लोग आए. इसमें ओमी पासी, युगल महतो, छक्कन साव और रौशन शामिल थे. सुबह दुकान पर आकर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए दुकान उनके अनुसार चलाने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version