Advertisement
इचाक : शेड की दीवार गिरने से बिरहोर दंपती की मौत
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पंचायत के बिरहोर टांडा सिझुआ में क्षतिग्रस्त शेड की दीवार गिरने से बिरहोर दंपती बिनोद बिरहोर (26 वर्ष) एवं अंजली देवी (23 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि तीन साल की बेटी निशा बाल-बाल बच गयी. घटना मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे घटी. […]
इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के गोबरबंदा पंचायत के बिरहोर टांडा सिझुआ में क्षतिग्रस्त शेड की दीवार गिरने से बिरहोर दंपती बिनोद बिरहोर (26 वर्ष) एवं अंजली देवी (23 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि तीन साल की बेटी निशा बाल-बाल बच गयी. घटना मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे घटी. ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी निर्माणधीन बिरसा आवास का चेक लाने प्रखंड कार्यालय गये थे. नाजीर नहीं रहने के कारण चेक नहीं मिली. इस कारण वापस टंडा लौट गया. इसी बीच बिनोद बिरहोर अपने घर के पास ही बने क्षतिग्रस्त शेड के नीचे जा बैठा.
पत्नी अंजली खाना खाने के लिए बुलाने गयी, तभी क्षतिग्रस्त शेड के ऊपरी हिस्से की दीवार गिर गयी, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. वहीं बेटी निशा बाल-बाल बच गयी. मृतक बिनोद के पिता धर्मा उर्फ ठुठा बिरहोर, बुधन बिरहोर समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि घटना के वक्त (एनएच-33 फोर लेन निर्माण) सड़क निर्माण के लिए रोलर चलाया जा रहा था. इस कारण कंपन होने से सड़क किनारे बना जर्जर शेड गिर गया. वर्ष 1988-89 में कल्याण विभाग की ओर से शेड बनाया गया था. बीडीओ ने कहा कि मृत दंपती के परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा. वहीं बच्ची को अनाथ आश्रम में रखने का विचार किया जा रहा है.
अनाथ हो गयी बेटी निशा : माता-पिता की मृत्यु हो जाने से पुत्री निशा अनाथ हो गयी. मृतक बिनोद बिरहोर के पिता धर्मा उर्फ ठूठा बिरहोर भी विकलांग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement