तीज पर पत्नी से मिलने हजारीबाग आया था 10 लाख का इनामी कोहराम, गिरफ्तार
चतरा/हजारीबाग : टीएसपीसी का जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी कोहराम को हजारीबाग के विष्णुपुरी मुहल्ले से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. वह तीज में अपनी पत्नी और चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी से मिलने आया था. हजारीबाग और चतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर […]
चतरा/हजारीबाग : टीएसपीसी का जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये का इनामी कोहराम को हजारीबाग के विष्णुपुरी मुहल्ले से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. वह तीज में अपनी पत्नी और चतरा जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी से मिलने आया था. हजारीबाग और चतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. कोहराम उर्फ जगन उर्फ लक्ष्मण सिंह भोक्ता के पास से 15.65 लाख रुपये भी बरामद किये गये. गिरफ्तार कोहराम को चतरा ले जाया गया है. वह मूल रूप से चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार जिले में हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी समेत नक्सली घटनाओं से जुड़े कई मामले दर्ज हैं.
कोल कंपनियों से लेवी वसूलता था : वह टंडवा में कोल कंपनियों से भी लेवी वसूलता था. उसके साथ कई सफेदपोश भी जुड़े थे. एनआइए को भी उसकी तलाश थी. कोहराम तीज में पत्नी से मिलने चतरा से हजारीबाग आनेवाला है. इसकी भनक पुलिस को लग चुकी थी. डीआइजी पंकज कंबोज ने उसकी गिरफ्तारी की रणनीति बनायी. इसके बाद उसे िगरफ्तार कर लिया गया.
