29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता अभियान, जब समस्या कहीं ना सुनी जाये, तो 181 का सहारा लें

गोमिया : मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र रांची की टीम के द्वारा आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड अन्तर्गत लोधी पंचायत में लगभग 150 लोगों के बीच जनसंवाद केन्द्र की कार्य प्रणाली और टोल फ्री नं0 181 में शिकायत दर्ज करने के तरीके बताये गए. रांची से आये जनसंवाद केन्द्र के मुख्य प्रशिक्षक […]

गोमिया : मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र रांची की टीम के द्वारा आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड अन्तर्गत लोधी पंचायत में लगभग 150 लोगों के बीच जनसंवाद केन्द्र की कार्य प्रणाली और टोल फ्री नं0 181 में शिकायत दर्ज करने के तरीके बताये गए. रांची से आये जनसंवाद केन्द्र के मुख्य प्रशिक्षक प्रणय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को जनसंवाद की उपयोगिता को दर्शाते हुए कहा कि जनसंवाद में शिकायत दर्ज करने के पूर्व स्थानीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपनी समस्याओं को निपटाने की कोशिश करनी चाहिए. जब समस्या कहीं नहीं सुनी जाय तब 181 पर की मदद लें.

उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के तरीके बताते हुए कहा कि उचित माध्यम से अपना आवेदन संबंधित अधिकारी को दें, लेकिन बिचैलिया से परहेज भी करें. साथ ही साथ सभी लोगों से 181 का फायदा उठाने का आग्रह किया. इसके अलावे सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री लाडली योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि शामिल था.
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी में पुछे गए सवालों का सही जवाब देने वाले धनीराम महतो, तालो महतो एवं बबन सिंह को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में लोधी पंचायत के मुखिया जयनाथ महतो, पंचायत सचिव जयदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार, प्रखंड के जनसेवक पवन कुमार रोजगार सेवक शिवशंकर रविदास सहित वार्ड सदस्य आदि उपस्थित कार्य क्रम के बाद बीडीओ मोनी कुमारी ने प्रखंड के कर्मियो व विभिन्न विभाग के अधिकारियों को कार्य क्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने व समस्याओं की समाधान करने की बात कही हैो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें