6 माह तक शारीरिक संबंध के बाद युवक ने किया शादी से इंकार, बाप बेटा सहित तीन पर FIR

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर का एक सनसनिखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक शादी शुदा महिला के साथ शादी करने का प्रलोभन देकर 6 माह तक शारीरिक संबंध के बाद युवक रौशन सोनी ने शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद महिला ने शारीरिक संबंध बनाने वाले रौशन सोनी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:59 PM

चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत ताजपुर का एक सनसनिखेज मामला प्रकाश में आया है. जहां एक शादी शुदा महिला के साथ शादी करने का प्रलोभन देकर 6 माह तक शारीरिक संबंध के बाद युवक रौशन सोनी ने शादी करने से इंकार कर दिया. घटना के बाद महिला ने शारीरिक संबंध बनाने वाले रौशन सोनी, उनके पिता गणेश स्वर्णकार एवं प्रकाश वर्णवाल के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. महिला के आवेदन पर कांड संख्या 238/ 2018 धारा 376 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

क्या है मामला

महिला की ओर से दिये आवेदन में कहा गया है कि इंटर महाविद्यालय के पास एक्सर महिला चापानल पर कपड़ा धोने जाया करती थी. जहां रौशन अपने दोस्तों के साथ जाता था. धीरे-धीरे रौशन मेरे घर आने जाने लगा एवं शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करने लगा. मैंने शादी शुदा होने की बात कही जाने के बाद उसने अपने साथ शादी करने की बात कहकर शारीरिक शोषण करने लगा. मेरे साथ रौशन 2017 नवंबर से जून 2018 तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.

आवेदन में कहा गया कि जब मैं शादी करने की बात करने लगी तो साफ साफ शादी से रौशन ने इंकार कर दिया. उसके बाद रौशन के पिता गणेश स्वर्णकार एवं उनका मित्र प्रकाश वर्णवाल एक दिन मेरे घर पर आये. उस समय मैं घर पर अकेली थी. प्रकाश अश्लील बातें करने लगा. कुछ देर बाद दोनों ने बुरे नियत से मेरे हाथ पकड़े. मैं उन लोगों का विरोध कर ही रही थी कि रोज की तरह दूध देने वाला मेरे घर पर आ गया. जिसे देखते ही दोनों भाग गये. मेरे पति 15 माह से हमसे दूर हैं.

मुझे फंसाया जा रहा है

मामले के प्राथमिक अभियुक्त प्रकाश वर्णवाल ने कहा है कि आरोप गलत है. इस मामले से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. श्री वर्णवाल ने उच्च स्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से की है.

Next Article

Exit mobile version