इंजीनियरिंग कॉलेज बंद करने पर छात्रों का हंगामा

चितरपुर. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने के विरोध में छात्रों ने गुरुवार शाम में हंगामा किया. इस दौरान छात्र प्रशासनिक भवन के समक्ष जमा हो गये और भवन में तोड़ -फोड़ की. प्रोफेसर क्वार्टरों में बिजली काट दी गयी. आक्रोशित छात्रों ने उप प्राचार्य नजमुल इसलाम को घंटों घेरे रखा. छात्रों का कहना था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2018 1:27 AM
चितरपुर. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने के विरोध में छात्रों ने गुरुवार शाम में हंगामा किया. इस दौरान छात्र प्रशासनिक भवन के समक्ष जमा हो गये और भवन में तोड़ -फोड़ की. प्रोफेसर क्वार्टरों में बिजली काट दी गयी. आक्रोशित छात्रों ने उप प्राचार्य नजमुल इसलाम को घंटों घेरे रखा. छात्रों का कहना था कि 29 सितंबर को नोटिस निकाल कर विद्युत व्यवस्था का हवाला देते हुए कॉलेज में कक्षाएं निलंबित कर दिया गया था.
पुनः तीन अक्तूबर को को नोटिस निकाल कर विद्युत व्यवस्था का बहाना बना कर 24 अक्तूबर तक कॉलेज छुट्टी कर दी गयी. हॉस्टल को खाली करने का निर्देश दिया गया. छात्रों का कहना था कि प्रति सेमेस्टर लगभग 50 हजार रुपया खर्च होता है. इसके बावजूद सही ढंग से हमलोगों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पा रही है. कॉलेज में छुट्टी देने के बाद छात्रों का गुस्सा उबाल पर है.

Next Article

Exit mobile version