बापू के विचारों को अपनायें विद्यार्थी : मेघा

हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शाकाहार सप्ताह समारोह का समापन मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ मेघा भरद्वाज थीं. उन्होंने बापू रूप-सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास रखें. लगातार प्रयास करने से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बापू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 1:42 AM
हजारीबाग : डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शाकाहार सप्ताह समारोह का समापन मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ मेघा भरद्वाज थीं. उन्होंने बापू रूप-सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास रखें. लगातार प्रयास करने से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बापू के सादा जीवन और उच्च विचार के मंत्र का अपने जीवन में प्रयोग करें. प्राचार्य अशोक कुमार ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने एवं शाकाहार अपनाने की सीख दी. इस अवसर पर शाकाहार उत्तम आहार एवं अहिंसा और विश्वशांति विषय पर निबंध लेखन और तिरंगा ध्वज, मेरे प्यारे बापू एवं ‘दंडी मार्च पर चित्रांकन प्रतियोगिता हुई.
इसके विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों की बापू तुम कहां हो! नाटक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा. पुरस्कृत होने वाले बच्चों में संकल्प, ऋत्विक, सुयश, आदित्य, ओम प्रकाश, तथागत, शिवशंकर, सिद्धार्थ, दिव्यांजलि, निम्मी, शौर्य प्रताप, प्रियांशु एवं सौम्या का नाम शामिल है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बलदेव पांडेय तथा मनोज खंडेलवाल ने किया. इसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version