पुलिस के सभी वरीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर विधि व्यवस्था बनायें : एडीजी
हजारीबाग : दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के सभी वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये.एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आरके मल्लिक मंगलवार को एसपी मयुर पटेल कन्हैयालाल के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीआइजी पंकज कंबोज, हजारीबाग, […]
हजारीबाग : दुर्गापूजा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के सभी वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण करेंगे. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये.एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आरके मल्लिक मंगलवार को एसपी मयुर पटेल कन्हैयालाल के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की.
डीआइजी पंकज कंबोज, हजारीबाग, चतरा के एसपी समेत कई डीएसपी मौजूद थे. एडीजी आरके मल्लिक ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास व डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश को जिले के वरीय अधिकारियों को साझा किया गया. दुर्गापूजा पंडाल, पूजा मार्ग, दीपावली और छठ सभी पर्वों पर विधि -व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की गयी. सभी एसपी को सोशल मीडिया विशेष कर फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर विशेष निगरानी रखें.
सभी आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी व धर-पकड़ की जाये. अफवाह फैलानेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. शांति समिति की बैठकों में लिए गये निर्णय पर विशेष अमल होगा. थानावार विधि व्यवस्था के लिए रोडमैप बना कर अधिकारी काम करें. इसके अलावा अन्य अपराधिक घटनाओं के बारे में भी जानकारी लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.