aहजारीबाग में बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर स्थित डेमोटांड़ में गुरुवार की सुबह 8.45 बजे घटी.
मृतकों में इटखोरी (चतरा) के सरहेता गांव निवासी महेंद्र राणा और धर्म राणा हैं. महेंद्र राणा और धर्म राणा बाइक से जा रहे थे. इसी बीच पम्मी बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. बस हजारीबाग से रांची की ओर जा रही थी. दोनों युवक दोनों सड़क के बीचोबीच गिर गये और बाइक में ही फंसे रहे, जिससे उनकी मौत हो गयी.