बरकट्ठा : दो सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बरकट्ठा : बरकट्ठा बगोदर मार्ग के बीच हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना शनिवार की शाम को गोरहर ग्राम के समीप मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. हादसे में बाइक सवार मनोज ठाकुर (33 वर्ष) पिता- धर्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 8:15 PM

बरकट्ठा : बरकट्ठा बगोदर मार्ग के बीच हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना शनिवार की शाम को गोरहर ग्राम के समीप मोटर साइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई.

हादसे में बाइक सवार मनोज ठाकुर (33 वर्ष) पिता- धर्म ठाकुर, ग्राम ददलू बगोदर, अरुण ठाकुर (26 वर्ष), पिता- जग्गू ठाकुर, ग्राम मधुबन, बरकट्ठा निवासी घायल हो गये. दूसरी घटना रविवार की दोपहर जीटी रोड पर बाइक के अनियंत्रित होने से सवार गिरकर घायल हो गयी.

हादसे में सोनी कुमारी (20 वर्ष) पिता- केशव महतो, ग्राम बगोदर गिरिडीह निवासी घायल हो गयी. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया है. जिसमें अरुण ठाकुर की हजारीबाग ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलने पर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मृतक के घर जाकर शोक संत्पत परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया.

Next Article

Exit mobile version