इंद्रपुरी चौक पर किराना दुकान में लगी आग, 2.5 लाख का सामान जल कर हुआ राख
हजारीबाग : शहर के इंद्रपुरी चौक पर स्थित मिंटू स्टोर में रविवार की शाम आग लग जाने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने से दुकान में रखे करीब 2.5 लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना शाम करीब 6.30 बजे की है. दुकान संचालक मो नसीमउद्दीन ने कहा कि आग कैसे […]
हजारीबाग : शहर के इंद्रपुरी चौक पर स्थित मिंटू स्टोर में रविवार की शाम आग लग जाने से वहां अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने से दुकान में रखे करीब 2.5 लाख रुपये का सामान जल कर नष्ट हो गया. घटना शाम करीब 6.30 बजे की है. दुकान संचालक मो नसीमउद्दीन ने कहा कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. वह दुकान में बैठे हुए थे, तभी अचानक दुकान में आग लग गयी. संचालक के अनुसार संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
दुकान में आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गयी. दमकल के तीन वाहनों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकान संचालक ने कहा कि दुकान में आग लगने से उन्हें लाखों का नुकसान हुअा है.
सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद इंद्रपुरी चौक के पास से हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग में सड़क अवरुद्ध हो गयी थी. बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया.