हजारीबाग : अंधविश्वास में भांजों ने मामा को मार डाला
हजारीबाग : जिले के इचाक प्रखंड के गरडीह गांव के सलूजाम टोला में अंधविश्वास में राजेंद्र मांझी व मनोज मांझी ने अपने मामा तालो मांझी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. शनिवार को पदमा थाना क्षेत्र के बड़गांव जंगल से इचाक पुलिस ने तालो मांझी का शव बरामद किया. आरोपी दोनों भाइयों को […]
हजारीबाग : जिले के इचाक प्रखंड के गरडीह गांव के सलूजाम टोला में अंधविश्वास में राजेंद्र मांझी व मनोज मांझी ने अपने मामा तालो मांझी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. शनिवार को पदमा थाना क्षेत्र के बड़गांव जंगल से इचाक पुलिस ने तालो मांझी का शव बरामद किया.
आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि उसका मामा टोना टोटका करता था. राजेंद्र मांझी का बेटा एक साल से बीमार था. ओझा से दिखाया, तो उन्होंने इसके लिए मामा को दोषी ठहराया. पिछले मंगलवार की शाम जब मामा अंबाकोला जंगल गया, तो भांजे भी जंगल आये और टांगी से प्रहार कर मामा की हत्या कर दी.