जोनल कमांडर कोहराम उर्फ लखन गंझू के किराये के मकान की हुई जांच

हजारीबाग : 10 लाख का इनामी टीपीसी के जोनल कमांडर कोहराम उर्फ लखन गंझू किराये के जिस मकान में रहता था, वहां के पड़ोसियों से पुलिस ने पूछताछ की. सोमवार को बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम रामनगर विष्णुपुरी पहुंच आसपास के लोगों से से कई बिंदुओं पर जानकारी ली. एसडीपीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 12:49 AM
हजारीबाग : 10 लाख का इनामी टीपीसी के जोनल कमांडर कोहराम उर्फ लखन गंझू किराये के जिस मकान में रहता था, वहां के पड़ोसियों से पुलिस ने पूछताछ की. सोमवार को बड़कागांव एसडीपीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम रामनगर विष्णुपुरी पहुंच आसपास के लोगों से से कई बिंदुओं पर जानकारी ली.
एसडीपीओ ने कहा कि एक शीर्ष स्तर के उग्रवादी कोहराम को रामनगर विष्णुपुरी के सुधीर पांडेय के घर में रहता था. सुधीर पांडेय ने किस आधार पर उसे किराये पर मकान दिया था. इसकी जांच कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि मकान मालिक यह जानते हुए कि कोहराम एक नक्सली है, इसके बावजूद उसे किराये पर मकान क्यों दिया. पुलिस ने जानकारी ली कि कितने दिन से कोहराम व उसकी पत्नी ममता देवी इस घर में रह रहे थे. ममता देवी चतरा जिला की जिला परिषद अध्यक्ष है.
सुधीर पांडेय रामनगर विष्णुपुरी स्थित मकान में नहीं मिला. वह कही अन्य जगह रहता है. एसडीपीओ ने कहा कि कटकमदाग थाना कांड संख्या 106-2018 के तहत दर्ज मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि इस कांड मे चतरा जिले के जिप अध्यक्ष सह कोहराम की पत्नी ममता देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है.
बता दें कि कोहराम पर सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित किया था. कोहराम को हजारीबाग पुलिस ने 13 सितंबर 2018 को रामनगर विष्णुपुरी स्थित एक किराये के मकान से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से लेवी के 22 लाख रुपये नकद जब्त किया था. 13 सितबंर को तीज का पर्व था. इस अवसर पर कोहराम अपनी पत्नी ममता देवी से मिलने आया था. इस क्रम में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
कोहराम पर दो दर्जन मामले दर्ज: कोहराम पर हजारीबाग व चतरा में दो दर्जन मामले दर्ज हैं. मुख्य रूप से सिमरिया, पत्थलगड्ढा, चरही, बडकागांव, केरेडारी, चरही समेत अन्य थानों में कोहराम पर मामला दर्ज है. जोनल कमांडर कोहराम उर्फ लखन गंझू पर एनआइए में भी मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version