17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर ट्रेनों का हो ठहराव

बरकट्ठा : चौबे खरगू संघर्ष समिति के बैनरतले अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को चौबे रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. नेतृत्व झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी जयदेव चौधरी कर रहे थे. अध्यक्षता राम प्रसाद राम ने की, संचालन पप्पू कुमार सोनी ने किया. धरना के माध्यम से लोग जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस और पटना-रांची […]

बरकट्ठा : चौबे खरगू संघर्ष समिति के बैनरतले अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को चौबे रेलवे स्टेशन पर धरना दिया. नेतृत्व झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी जयदेव चौधरी कर रहे थे. अध्यक्षता राम प्रसाद राम ने की, संचालन पप्पू कुमार सोनी ने किया. धरना के माध्यम से लोग जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस और पटना-रांची जन-शताब्दी ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे.
प्रत्येक वर्ष की तरह दुर्गापूजा से छठ पूजा तक ठहराव करने की मांग धनबाद रेलवे के डीआरएम से कर सभी कर रहे थे. जयदेव चौधरी ने कहा कि यहां गाड़ी का ठहराव विगत कई वर्षों से हो रही थी. लेकिन रेल प्रबंधक के उदासीन रवैया के कारण स्थिति बिगड़ गयी है. इसके पूर्व चौबे रेलवे स्टेशन पर कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 13151 अप तथा 13152 डाउन ट्रेन का ठहराव किया जाता था.
जयदेव चौधरी ने कहा कि मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मांग को पूरा नहीं करता है, तो जन आंदोलन किया जायेगा. बाद में धनबाद रेल मंडल के डीएमओ एवं टीआर ने दूरभाष पर जयदेव चौधरी को आश्वासन दिया कि दो दिन के बाद जम्मूतवी और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया जायेगा. इसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त किया.
इस अवसर पर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सलीम अंसारी, पंसस प्रतिनिधि महबूब अंसारी, रामेश्वर साव, कुमार अंशु, मो जलालुद्दीन, निजामुद्दीन अंसारी, अख्तर हुसैन, संतोष चौधरी, राजेंद्र स्वर्णकार, भोला ठाकुर, हदीस अंसारी, जागेश्वर यादव, त्रिवेणी यादव, किशुन सोनार, संजय कुमार चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
विद्यार्थी परेशान
हजारीबाग. चौपारण के प्लस टू परियोजना उवि रामपुर के बगल में चिमनी भट्ठा के खुल जाने से बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. चिमनी भट्ठा के धुआं से स्कूल में पढ़नेवाले 500 से अधिक छात्र परेशान है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी निदेश गुप्ता से की है.
ग्रामसभा का आयोजन
बड़कागांव. ग्राम चानो में ग्राम विकास सभा हुई. इसमें पिछड़ा आयोग सदस्य डॉ राजाराम महतो उपस्थित हुए. बैठक में चानो से गरसुला रोड, चानो से रिकवा रोड, लुरुंगा नदी में पुल निर्माण एवं स्वास्थ्य, शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निदान करने के लिए मांग पत्र पिछड़ा आयोग के सदस्य डॉ राजाराम महतो को ग्रामीणों ने सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें