profilePicture

नक्सली कमांडर आलोक व अमरजीत के नेतृत्व में फूंका गया था बेस कैंप

चौपारण : प्रखंड के झापा स्थित बेलाटांड़ बेस कैंप पर गत दिनों माओवादियों द्वारा किये गये हमला का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस इस संबंध में नक्सलियों की मुखबिरी करने के आरोप में पत्थलगड़ा निवासी केदार यादव (पिता-जगेश्वर यादव) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. केदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2018 6:30 AM
चौपारण : प्रखंड के झापा स्थित बेलाटांड़ बेस कैंप पर गत दिनों माओवादियों द्वारा किये गये हमला का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस इस संबंध में नक्सलियों की मुखबिरी करने के आरोप में पत्थलगड़ा निवासी केदार यादव (पिता-जगेश्वर यादव) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. केदार ने कहा है कि माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक का प्रयोग किया था.
कैसे हुआ खुलासा
घटना के दूसरे दिन डीएसपी मनीष कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने छापामारी कर पत्थलगड़ा के केदार यादव सहित पांच लोगों को पकड़ा था. पकड़े गये लोगों का मोबाइल सर्च किया गया. केदार यादव के मोबाइल से कई लोगों का नंबर मिला. पूछताछ में केदार ने पुलिस को बताया कि कमांडर आलोक एवं अमरजीत के नेतृत्व में माओवादियों का जत्था पत्थलगड़ा पहुंचा था. अमरजीत ने केदार के मोबाइल से कई लोगों को पत्थलगड़ा बुलाया था.
उसके बाद गांव के अन्य लोगों की बाइक माओवादियों ने मांगी थी और झापा बेस कैंप गये थे. माओवादी बाइक को कुछ दूरी पर खड़ी कर पैदल कैंप तक पहुंचे थे. जहां घटना को अंजाम देकर वे लोग पुनः बाइक से हरदिया पहुंचे. उसके बाद बाइक से ही माओवादी पत्थलगड़ा पहुंच कर जंगल के पगडंडी मार्ग से बिहार की ओर चले गये. केदार ने घटना में शामिल अन्य लोगों का भी नाम बताया है. गिरफ्तार केदार को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version