ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत : नीरू

कुड़ू : प्रखंड के मैगजीन मैदान सुंदरू में आयोजित चार दिवसीय शहीद सुदर्शन भगत फुटबाॅल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ़ फाइनल मुकाबले में अनलिमिटेड जियो दुधीमाटी की टीम ने न्यू स्टार कुर्से की टीम को हराया. फाइनल मैच की मुख्य अतिथि आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2018 12:32 AM
कुड़ू : प्रखंड के मैगजीन मैदान सुंदरू में आयोजित चार दिवसीय शहीद सुदर्शन भगत फुटबाॅल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुआ़ फाइनल मुकाबले में अनलिमिटेड जियो दुधीमाटी की टीम ने न्यू स्टार कुर्से की टीम को हराया. फाइनल मैच की मुख्य अतिथि आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है.बशर्तें खिलाड़ी अपने खेल पर ईमानदारी से ध्यान दें. ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरतहै ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को निखारने की.
आजसू नेता नजरूल हसन हाशमी ने कहा कि इन खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण तथा मागदर्शन दिया जाये तो ये राज्य से लेकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही़ अंत में पेनाल्टी शूट आउट में अनलिमिटेड जियो दुधीमाटी ने न्यू स्टार कुर्से को हराया.
तृतीय स्थान पर बी स्टार सेन्हा की टीम रही. मैन आॅफ द मैच मंडल उरांंव तथा सीरीज शामकुमार महतो को मिला. मौके पर मुखिया अर्जुन टोप्पो, सुशील उरांव, मुन्ना अग्रवाल, नईम खान गुड्डू, साजिद अहमद, प्रदीप ठाकुर, नेसार खान, कलीम खान, विजय उरांव, नवाज खान, रमीज खान,असलीम खान, असलम खान, जितेश्वर बैठा, सीता देवी, सुरेंद्र साहू, नयामत खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version