बड़कागांव : विभिन्न मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना देंगे पारा शिक्षक
बड़कागांव : समान काम, समान वेतन की मांग के लिए राजभवन के समक्ष धरना देने को लेकर बड़कागांव स्थित हाई स्कूल के मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शिक्षक गंगाधर लोहरा ने की. जबकि संचालन अवध किशोर यादव ने किया. इस बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि हम अपने […]
बड़कागांव : समान काम, समान वेतन की मांग के लिए राजभवन के समक्ष धरना देने को लेकर बड़कागांव स्थित हाई स्कूल के मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शिक्षक गंगाधर लोहरा ने की. जबकि संचालन अवध किशोर यादव ने किया. इस बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि हम अपने जायज मांगों को लेकर संवैधानिक तरीके से विगत 16 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं.
झारखंड सरकार द्वारा कई बार हम पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया गया. लेकिन सरकार आश्वासन पर अब तक कार्रवाई नहीं कर पायी है. जुलाई में एकीकृत पारा शिक्षक संघ के साथ झारखंड सरकार के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की वार्ता हुई थी कि पारा शिक्षकों को समान काम समान वेतन को लेकर झारखंड सरकार सकारात्मक पहल करेगी. इसके लिए 2 माह का समय मांगा गया था.
तीन माह बीत जाने के बाद भी झारखंड सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी. इस कारण सभी पारा शिक्षक हताश हैं. इसलिए बाध्य होकर संघ द्वारा 29 अक्टूबर से राजभवन के समक्ष संवैधानिक तरीके से प्रमंडल स्तरीय धरना दिया जायेगा. उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडल द्वारा 1 नवंबर को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.
इसमें बरखा का प्रखंड के 400 से अधिक पारा शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होंगे. एकीकृत पारा शिक्षक के प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा है कि हम सभी संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे और अपने हक-अधिकार के तहत सरकार से अपनी मांग रखेंगे. उन्होंने पारा शिक्षकों से आग्रह किया कि सभी पारा शिक्षक संवैधानिक व अनुशासन पूर्वक संघ को सहयोग करेंगे.
मौके पर मोती लाल गिरी, मोहम्मद सादिक हुसैन, अर्जुन प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, विनोद महतो, नरेश यादव, कृष्ण कुमार राम, घनश्याम साहू, मिलन सिन्हा, जलाल सगीर, प्रवीण नाथ, पम्मी मालाकार, विरेंद्र कुमार, मेराज अंसारी, चंद्रशेखर प्रसाद चौरसिया, सुनील कुमार, रामदुलार साव, राजेंद्र कुमार, नारायण महतो, चंद्रावती वर्मा, संतोषी कुमारी, रजनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रेनू कुमारी, निशा कुमारी, विनोद नारायण, दास गणेश महतो, खुर्शीद आलम, इबादत हुसैन, दशरथ साव, हिरामणि प्रसाद दांगी, रामचंद्र प्रसाद, देवेंद्र कुमार, अरुणिमा तिर्की, देवी ललिता कुमारी, सुनीता देवी, विजय कुमार प्रजापति, अशोक कुमार, जितेंद्र प्रसाद दांगी, फुलेश्वर प्रसाद, बालेश्वर कुमार साव, मो मोख्तार अंसारी समेत 170 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.