लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने की पुलिस से उलझने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

पदमा : पदमा ओपी अंतर्गत ईटखोरी मोड़ के पास रविवार की शाम करीब 5.30 बजे पान गुमटी संचालक शिवकुमार यादव पर लाठी-डंडे से लैस कुछ अपराधियों ने हमला बोल दिया. सभी पदमा के लाटी गांव और चतरा जिले के लौढियां गांव से बाइक से पहुंचे थे. अचानक हुए हमला को देख शिवकुमार ने किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2018 7:40 AM
पदमा : पदमा ओपी अंतर्गत ईटखोरी मोड़ के पास रविवार की शाम करीब 5.30 बजे पान गुमटी संचालक शिवकुमार यादव पर लाठी-डंडे से लैस कुछ अपराधियों ने हमला बोल दिया. सभी पदमा के लाटी गांव और चतरा जिले के लौढियां गांव से बाइक से पहुंचे थे.
अचानक हुए हमला को देख शिवकुमार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
पीछे से अपराधियों ने उस पर फायरिंग भी की. इसी दौरान पदमा ओपी का गश्ती दल वहां पहुंचा. गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने अपराधियों को खदेड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख भागने में सफल रहे. एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया.
खबर मिलते ही बरही एसडीपीओ मनीष कुमार, बरही थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह और पदमा ओपी प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शिवकुमार यादव के बयान पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस की टीम लाटी गांव गयी और लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ के अनुसार कुछ लोग ईटखोरी मोड़ पर मारपीट कर रहे थे. फायरिंग के संबंध में बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है.
जान से मारने आये थे अपराधी: शिवकुमार
अडार गांव निवासी शिवकुमार यादव पारा शिक्षक है. वह स्कूल से छुट्टी होने पर ईटखोरी मोड़ पर की गुमटी चलाता है. उसने बताया कि 15 दिन पहले लाटी गांव के लोगो के साथ मारपीट हुई थी. इसे लेकर पदमा ओपी में दोनों ओर से मामला दर्ज हुआ था. मारपीट के बाद तनाव था. इसी कारण वह गुमटी नहीं खोल रहा था. दो दिन से गुमटी खोल रहा है. इसी बीच रविवार को अचानक कुछ लोग आये और हमला कर दिया. गोली भी चलायी, जिससे वह बाल-बाल बच गया.

Next Article

Exit mobile version