बरकट्ठा : बरकट्ठा थाना पुलिस ने अवैध स्टीम कोयला लदे एक ट्रक को जप्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर रविवार की रात्री को जीटी रोड से ट्रक नंबर PB07AS 4509 को पकड़ा है. पकड़े गये ट्रक में धनबाद से लगभग 22 टन अवैध स्टीम कोयला लादकर पंजाब ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक मंदीप सिंह, पिता- स्व त्रिलोक सिंह, ग्राम बदुपुर, थाना मुकेरिया होशियारपुर, पंजाब निवासी को गिरफ्तार किया. इस बाबत बरकट्ठा थाने में कांड संख्या 175/18 कज तहत गाड़ी मालिक पुरूषोत्तम लाल, पिता- दयाराम लाल, होशियारपुर पंजाब निवासी तथा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक मंदीप सिंह को बरकट्ठा अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद हजारीबाग सेंटल जेल भेज दिया.