22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के पहुंचने पर एनएच पर वाहनों का आवागमन प्रभावित, स्व देवदयाल के आवास उमड़ी भीड़

दारू (हजारीबाग) : हजारीबाग के दारू में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आने की सूचना मिलते ही प्रखंड के ग्रामीणों का हुजूम स्व देवदयाल के आवास पर उमड़ पड़ा. यहां पहुंचने पर रघुवर दास ने ग्रामीणों का अभिवादन किया. भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ देर के लिए एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर वाहन का आना जाना […]

दारू (हजारीबाग) : हजारीबाग के दारू में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आने की सूचना मिलते ही प्रखंड के ग्रामीणों का हुजूम स्व देवदयाल के आवास पर उमड़ पड़ा. यहां पहुंचने पर रघुवर दास ने ग्रामीणों का अभिवादन किया. भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ देर के लिए एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर वाहन का आना जाना रुक गया था.
हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी. सिर्फ देवदयाल कुशवाहा के परिजनों को ही घर के अंदर प्रवेश करने की इजाजत मिली थी. इससे पहले मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मेरू बीएसएफ कैंप में उतरा, जिसके बाद वह सड़क मार्ग से झुमरा पहुंचे. मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी कन्हैया मयूर पटेल, एसडीओ मेघा भारद्वाज, ऐसी दिलीप कुमार, प्रभाकर, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुबाला, सुरेश यादव, एसडीपीओ सहदेव साव, विवेकानंद ठाकुर, बीडीओ रामरतण वर्णवाल, अमिताभ, बालेश्वर राम समेत कई लोग शामिल थे.
मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा : दारू प्रखंड के ग्रामीणों ने विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल में शामिल किये जाने के विरोध में एक आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा है. आवेदन देने काफी संख्या में दारू प्रखंड के लोग पहुंचे थे. आवेदन में विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल से हटा कर सदर पुलिस अनुमंडल में रखने की मांग की गयी है. कड़ी सुरक्षा को लेकर बड़वार निवासी पारा शिक्षक स्व प्रदीप पासवान की पत्नी मुख्यमंत्री से नहीं मिल पायीं. उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें