बिहार के बॉर्डर से ही शुरू हो जायेगा हजारीबाग में फोरलेन का सफर, 336.60 करोड़ की लागत से बन रही हैं चार फोरलेन व एक सिक्सलेन सड़क
हजारीबाग : जिले में चार एनएच रोड को फोरलेन और एक एनएच रोड को सिक्सलेन बनाया जायेगा. हजारीबाग शहर से सटे सिंघानी से विष्णुगढ़-बगोदर मार्ग फोरलेन होगा. वहीं बरही चौक से हजारीबाग कोनार पुल मासीपीढ़ी तक एनएच फोरलेन होगा. बरही से कोडरमा तक एनएच फोरलेन होगा. वहीं कोडरमा से मेघातरी तक एनएच फोरलेन होगा. इसके […]
हजारीबाग : जिले में चार एनएच रोड को फोरलेन और एक एनएच रोड को सिक्सलेन बनाया जायेगा. हजारीबाग शहर से सटे सिंघानी से विष्णुगढ़-बगोदर मार्ग फोरलेन होगा. वहीं बरही चौक से हजारीबाग कोनार पुल मासीपीढ़ी तक एनएच फोरलेन होगा. बरही से कोडरमा तक एनएच फोरलेन होगा. वहीं कोडरमा से मेघातरी तक एनएच फोरलेन होगा. इसके अलावा बिहार-झारखंड बॉर्डर चौपारण से बरही, बरकट्ठा से गोरहर तक फोरलेन रोड सिक्सलेन में बदल जायेगा.
सिंघानी में बनेगा पहला फ्लाइओवर : हजारीबाग – सिंघानी एनएच- 100 से बगोदर तक 50 किमी रोड फोरलेन बनाया जायेगा. सिंघानी के पास फ्लाइओवर ग्रेट सेपरेटर का निर्माण होगा. यहां से एनएच-33 और एनएच-100 दो फोरलेन सड़क के ऊपर फ्लाइओवर से उस स्थान की स्थिति बदलेगी. सदर, दारू, टाटीझरिया, विष्णुगढ प्रखंड के 53 गांवों की सड़क 50 किमी तक फोरलेन हो जायेगी.
गांवों का होगा विकास: सदर के हुटपा, लखोइया, करबेकलां, चाया, ईंदा, केसुरा, मंझली करबे, मेरू, रोला, सिलवारखुर्द, सिंघानी, चानो, डंडईखुर्द, अंबाडीह, बानाहप्पा, दारू प्रखंड के दारू, हरली, झुरा, गोपलो, कवालु, चोरूआं, जिनगा, महेश उर्फ महेसार, पिपचो, तिलैया, करबार, दारू खैरिका, पेटो, बासोबार, रामदेव खैरिका, इरगा, टाटीझरिया के होलंग, गोधया, झरिया, बनहे, अैटा, हरली, पंडरा, हटवे, विष्णुगढ़ के अलपीटो, बदीखरना, भेलवारा, चलनिया, चौथा, रमुआ, उपरैली बोदरा, उरगी, पांडजरिया, नवाडीह, चलंगा, चेडरा, चेडरा आदि गांव को सड़क चौड़ीकरण के बाद विकास हो पायेगा.
10 किमी बाइपास व अंडरपास सड़क बनेगी
हजारीबाग के मासीपीढ़ी से बरही चौक तक 41.5 किमी तक सड़क निर्माण कार्य जुलाई 2019 तक पूरा होगा. हजारीबाग शहर के कोनारपुल से नगवां तक 10 किमी का बाइपास सड़क भी बन रही है. सड़क पर कनहरी पहाड़ के पास दो अंडरपास और सिझुआ, पोखरिया जीहू के पास सड़क के नीचे से हाथियों समेत जंगली जानवरों के गुजरने के लिए जंगल पथ बनाया जा रहा है.
नेशनल पार्क के पास जंगली जानवरों की आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. यहां पांच बड़ा पुल, तीन छोटा पुल के साथ 127 कलवर्ट होंगे. पांच सर्विस रोड नगवां, इचाक, इटखोरी, बरही के पास बन रहा है. सड़क का निर्माण 336.60 करोड़ की लागत से होगा. रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी सडक बना रही है. नगवां के पास टॉल प्लाजा बनेगा.
बरही से कोडरमा तक फोरलेन
बरही से कोडरमा एनएच-31 का 27.50 किमी एनएच फोरलेन होगा. यह सड़क 276 करोड़ की लगात से बनेगी. सड़क का निर्माण आरकेएस कंपनी करेगी. सड़क की चौड़ाई भी सात-सात मीटर बढ़ेगी. डिवाइडर 4.5 मीटर और 1.55 मीटर का पाथ-वे का निर्माण होगा. हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ के लोग कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंचने में जाम में बच सकेंगे.
सड़क की डीपीआर तैयार
कोडरमा से मेघातरी झारखंड-बिहार बॉर्डर तक एनएच-31 का 30 किमी तक सड़क फोरलेन होगी. सड़क की डीपीआर बन कर तैयार है. वन विभाग से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. बिहार-झारखंड बॉर्डर कोडरमा से रांची, जमशेदपुर फोरलेन एक ओर वहीं दूसरी ओर झारखंड बिहार बॉर्डर से धनबाद, बंगाल तक सड़क सिक्सलेन बनेगी.
999 करोड़ की राशि से बनेगी सिक्सलेन सड़क
बिहार झारखंड चौपारण से बरकट्टा तक फोरलेन के छह लेन करने के लिए 999 करोड़ का कार्य स्वीकृत हुआ है. यह काम रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लि मुंबई करेगी. वेकुलर अंडरपास कर्मा, पीपरा, बरही, करितयातपुर और कोसमा में बनेगी. वेकुलर ग्रेड टू अंडरपास धनुआ, सिंघरावां, पंचमाधव,कोनराखुर्द और गोरहर गांव में बनेगी. 97 कलवर्ट, 22 बड़ा पुल, दो नया बड़ा पुल और 14 छोटे पुलों का निर्माण होगा.
समय-सीमा के अंदर पूरा होगा काम : कहली
प्रोजेक्ट निदेशक पीसी कहली ने बताया कि एनएच के फोरलेन व सिक्सलेन का काम समय सीमा के अंदर पूरा कराने का लक्ष्य है. सभी एनएच के किनारे पौधारोपण भी होगा. नेशनल पार्क एवं अन्य जंगल से सड़क गुजरने पर वेकुलर अंडरपास का निर्माण होने से जंगली जानवरों को नुकसान नहीं होगा.
विकास को मिलेगी गति: जयंत सिन्हा
केंद्रीय उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि एनएच को फोरलेन में बदलने से विकास कार्यों को गति मिलेगी. सभी एनएच में आधुनिक सुविधा होगी. फ्लाइओवर बनाने के लिए भी काफी प्रयास किया. इसमें सफलता मिली.